हैदराबाद : साउथ स्टार थलपति विजय की आगामी एक्शन थ्रिलर, द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम उर्फ 'गोट' को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म सितंबर 2024 में रिलीज होगी. मेकर्स ने फिल्म का एक गाना भी रिलीज किया है, जो काफी धूम मचा रहा है. इस गाने को चेन्नई सुपर किंग्स के फैन विजय ने व्हिसल पोडु गाने को एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा को डेडिकेट किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'व्हिसल पोडु' सीएसके टीम के फेवरेट मंत्र से इंस्पायर है. ओरिजिनल वीडियो की बात करें तो इस गाने में थलपति विजय के साथ डांस मास्टर प्रभुदेवा, प्रशांत और अजमल अमीर भी है, जो एक साथ थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
साउथ में इस गाने का क्रेज काफी देखा जा रहा है. इस बढ़ते क्रेज के बीच विजय ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें सीएसके के पूर्व कैप्टन एमएस धोनी और वर्तमान के टीम कैप्टन रवींद्र जडेजा नजर आ रहे हैं. वर्तमान में जडेजा की कप्तानी को देखते हुए उन्हें 'क्रिकेट थलपति' करार दिया जा रहा है. वहीं, 'कैप्टन कूल' को 'थाला' करार दिया गया है.
वीडियो में आईपीएल टीम के खास पलों को दिखाया गया है, जिसमें एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा को केंद्र में रखा गया है. वीडियो में सीएसके के प्रति फैंस की दीवानगी को दर्शाने वाली झलकियां भी इसमें जोड़ी गई हैं. विजय ने हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'व्हिसल पोडु' को इसे जोड़ा है, जो वीडियो के मूड के साथ पूरी तरह मैच करता है.
वेंकट प्रभु की डायरेक्ट की गई एक्शन-एंटरटेनर, द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम या गोट में विजय के साथ प्रभुदेवा, मीनाक्षी चौधरी, लैला, प्रशांत, जयराम, मोहन, अजमल और स्नेहा जैसे कई सितारें नजर आने वाले है.