मुंबई: 'छावा' का टीजर लॉन्च होने के बाद बॉलीवुड के पावरपैक कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को मंगलवार 20 अगस्त की रात को मुंबई में जोया अख्तर के घर के बाहर स्पॉट किया गया. कपल जोया अख्तर से मिलने उनके घर गए थे. सोशल मीडिया पर इस जोड़े के जोया के घर से निकलते हुए कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई है. इस दौरान कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ भी उनके साथ थीं.
पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विक्की कौशल कैटरीना कैफ और इसाबेल की वीडियो पोस्ट किया है. वायरल वीडियो में तीनों को जोया अख्तर के घर से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. विक्की कौशल ने क्लासिक व्हाइट टी-शर्ट पहना था. एक्टर ने अपने कूल टी-शर्ट को ब्लू जींस के साथ पेयर किया था. जबकि कैटरीना कैफ ने जींस के साथ ब्लैक लूज टी-शर्ट पहनी हुई थी. उनकी बहन इसाबेला कैफ भी उनके साथ ट्विनिंग करते हुए ब्लैक टॉप और ब्लू जींस कैरी किया था.
जोया अख्तर के घर जाने से पहले विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म के लिए बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर गए थे. दर्शन करने के बाद शहर के एक सिनेमा हॉल पहुंचे, जहां उन्होंने छावा के पोस्टर का अनावरण किया.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का वर्कफ्रंट
विक्की कौशल अगली बार 'छावा' में नजर आएंगे. एक्टर लक्ष्मण उटेकर के साथ पीरियड ड्रामा में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे. फिल्म का टीजर 19 अगस्त को रिलीज किया गया. फैंस और दर्शकों को छावा का टीजर काफी पंसद आया है. वे फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी हैं और यह 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है. वहीं, कैटरीना कैफ अगली बार जोया अख्तर की आगामी फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी.