हैदराबाद : कार्तिक आर्यन स्टारर स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल की फिल्म 'चंदू चैंपियन' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार पांच दिन पूरे कर लिए हैं. 'चंदू चैंपियन' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था और फिल्म ने मंडे टेस्ट में भी बाजी मार ली है. अब फिल्म 'चंदू चैंपियन' की पांचवें दिन की कमाई भी कुछ कम नहीं हुई है. आइए जानते हैं 'चंदू चैंपियन' ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या झंडे गाड़े हैं.
फिल्म की पांचवें दिन की कमाई ?
चंदू चैंपियन आज बुधवार (19 जून) को अपनी रिलीज के छठे दिन में पहुंच चुकी है और वहीं, फिल्म ने पहले मंगलवार (18 जून) 3.25 करोड़ का घरेलू कलेक्शन किया है. हालांकि फिल्म की पांचवें दिन की कमाई इसके चौथे दिन से ज्यादा कम नहीं है. फिल्म ने चौथे दिन 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.
फिल्म का डे वाइज कलेक्शन
बता दें, ईद वाले दिन (चौथे दिन) फिल्म ने 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो कि फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म अपने मंडे टेस्ट में पास हो गई है. 'चंदू चैंपियन' का पांच दिनों का कुल कलेक्शन 29.75 करोड़ लगभग 30 करोड़ पहुंच चुका है. फिल्म का पांचवें दिन में हिंदी बेल्ट में 13.86 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज हुआ है.
फिल्म ने 4.75 करोड़ से खाता खोला था और शनिवार यानि दूसरे दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, फिल्म ने पहले संडे को 7 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, मंडे को फिल्म ने 4.75 करोड़ कमाकर मंडे टेस्ट में बाजी मार ली थी.
चंदू चैंपियन के बारे में
चंदू चैंपियन एक स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन को भारत के पहले पैरालिंपिंक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के रोल मे देखा जा रहा है. फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है, जो कि सलमान खान के साथ फिल्म 'एक था टाइगर' बना चुके हैं. 'चंदू चैंपियन' बीती 14 जून को रिलीज हुई थी.
|