ETV Bharat / entertainment

फूलों की वर्ल्ड फेमस मार्किट से खाने-पीने की सस्ती चीजों तक, कान्स सिटी के बारे में जानें ये खास बातें - Cannes City - CANNES CITY

Cannes City : कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है और आइए जानते हैं आखिर कैसा है 'बीच' के लिए मशहूर कान्स शहर. साथ ही जानिए यहां खाने-पीने की चीजें कितनी सस्ती और महंगी हैं और साथ ही जानें कान्स सिटी किन-किन बातों के लिए मशहूर है.

Cannes City
कान्स सिटी (IMAGE - AP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 3:37 PM IST

हैदराबाद : 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का आज 14 मई को आगाज हो चुका है. फ्रांस के शहर कान्स के फ्रेंच रिवेरा पर होने वाले इस 78 साल पुराने इवेंट में दुनियाभर के सिनेमा की फिल्में और स्टार्स को अपना रुतबा दिखाने का मौका मिलता है. 77वां कान्स फेस्टिवल भारत के लिहाज से बहुत ही ज्यादा ऐतिहासिक होने जा रहा है. इसमें भारत की ओर से कई फिल्में और स्टार जाने वाले हैं. वहीं, हम जानेंगे फ्रांस के खूबसूरत शहर कान्स की इन 5 बड़ीं बातों के बारे में.

फ्रांस का कान्स शहर फ्रेंच रिवेरा पर स्थित है, जो खूबसूरत बीच (Beach) के लिए मशहूर है. खासतौर पर यह फिशिंग विलेज के नाम से जाना जाता है. कांस को सिनेमा की कैपिटल कहा जाता है, या फिर कहें सिनेमा का दुनिया का ट्रेड फेयर.

यहां लक्जरी होटल जैसे ले मार्टिन्ज और ले कार्टलोन हैं, जिसमें रिचेस्ट लोग और स्टार्स ही यहां का बिल भरने की हैसियत रखते हैं. कान्स के अलावा यहां Palais Des Festivals और The Famous Film Festival भी आयोजित होते हैं.

कई शहरों के बीच बसा कान्स

कान्स फ्रांस में एक परफेक्ट लोकेशन है, क्योंकि फ्रेंच रिवेरा से कई शहर जुड़े हैं, जो कान्स के बेहद करीब हैं और पर्यटकों के लिए यहां आना बेहद आसान होता है, नाइस शहर से कान्स का सफर काफी छोटा है, जिसमें केवल 45 मिनट पहुंचने में लगते हैं. वहीं, जो मोनेको से कान्स का रास्ता महज एक घंटे का है. सैंट टोपेज कान्स शहर से 45 मिनट की दूरी पर है. पेरिस से 1.20 घंटे में आप फ्लाइट से यहां पहुंच जाएंगे और ट्रेन से आपको 4.30 घंटे का समय लगेगा. वही, न्यूयॉर्क (यूएस) से कान्स 7 घंटे में पहुंच सकते हैं.

कान्स का सुहावना मौसम

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, कान्स में हर साल 3 से 4 मिलियन (30 से 40 लाख) टूरिस्ट यहां के मौसम का लुत्फ उठाने आते हैं. यहां, ड्राई समर्स और माइल्ड विंटर्स का लोग पूरा मजा उठाते हैं. अगर आप जनवरी के महीने में जाएंगे तो आपको 10 से 13 डिग्री सेल्सियस तापमान मिलेगा. अगस्त में यह 28 से 32 डिग्री तक पहुंच जाता है. ऐसे में कान्स में घूमने का सबसे ज्यादा मजा अप्रैल से सितंबर के बीच के महीनों में है.

कान्स में मौसम का तापमान

सर्दी में 8 से 12 डिग्री सेल्सियस

वसंत में 14.18 डिग्री सेल्सियस

गर्मी में 25.35 डिग्री सेल्सियस

पतझड़ में 15.23 डिग्री सेल्सियस

कान्स में फेमस अट्रेक्शन

कान्स अपने प्राइवेट और पब्लिक बीच के लिए मशहूर है. कान्स में कान्स के पुराने पोर्ट और एलीस द ला लिबरेट (Allees de la Liberte) काफी पॉपुलर हैं. यहां टूरिस्ट पेटैंक खेल का मजा लेते हैं. यहां इंटरनेशनल फूलों की मार्किट मिमोसास है. यहां कबाड़ी बाजार में पारंपरिक नावों को देखना और रुए डी' एंटीब्स में खरीदारी करना काफी अच्छा अनुभव माना जाता है.

इन्जॉयफुल नाइट

कान्स में रात का मजा अलग ही है. यहां कई कैफे, कैसिनो, अपस्केल्स शॉप्स हैं जो देर रात तक खुले रहते हैं. इसके साथ ही यहां रात में कई आतिशाबाजियां भी होती हैं. पर्यटक ले सुक्वेट की भी यात्रा करते हैं और यहां के ग्राफिटी आर्ट की तारीफ करते नहीं थकते हैं, जो फिल्म में पॉपुलर एक्टर (टाटी, चैपलिन, मर्लिन मुनरो, हेरोल्ड लॉयड, आदि) को चित्रित करते हैं.

कान्स में खाना पीना

कान्स शहर में 500 रेस्टोरेंट और कैफे हैं. यहां खाने की कमी नहीं है और तरह-तरह के चटपने मौजूद हैं. इतना ही नहीं यहां कम दामों ने लजीज खाना मिल जाता है. सबसे ज्यादा यहां फ्रेंच सैंडविच मशहूर है, जो हर शॉप पर मिलता है.

एस्प्रेसो - 180 रुपये

सैंडविच- 450 रुपये

डिश ऑफ डे- 1 हजार रुपये

मूवी टिकट- 716 रुपये

ट्रांसपोर्ट ऑप्शन

कान्स शहर को पूरा घूमने के लिए यहां कई ट्रांसपोर्ट ऑप्शन हैं. यहां आप बाइक और स्कूटर पर कान्स शहर का दौरा कर सकते हैं. इसके अलावा बस, टैक्सी की भी सेवा रताभर जारी रहती है. बस का 895 रुपये साप्ताहिक कियारा है, लेकिन कान्स का घूमने का मजा पैदल में है.

ये भी पढ़ें :

कब-कहां देखें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024, भारत के लिए इस बार कैसे है बेहद खास, यहां जानें - Cannes Film Festival 2024


कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अक्षय कुमार की साउथ डेब्यू फिल्म का लॉन्च होगा टीजर, यहां पढ़ें पूरी खबर - Kannappa Teaser At Cannes


कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में होगा इस साउथ हसीना का डेब्यू, जानें किस एक्टर को कर रहीं डेट - Sobhita Dhulipala Cannes


कान्स 2024 में जलवा दिखाएंगे ये इंडियन सोशल मीडिया स्टार, RJ से Chef तक के नाम शामिल - Cannes Film Festival 2024


हैदराबाद : 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का आज 14 मई को आगाज हो चुका है. फ्रांस के शहर कान्स के फ्रेंच रिवेरा पर होने वाले इस 78 साल पुराने इवेंट में दुनियाभर के सिनेमा की फिल्में और स्टार्स को अपना रुतबा दिखाने का मौका मिलता है. 77वां कान्स फेस्टिवल भारत के लिहाज से बहुत ही ज्यादा ऐतिहासिक होने जा रहा है. इसमें भारत की ओर से कई फिल्में और स्टार जाने वाले हैं. वहीं, हम जानेंगे फ्रांस के खूबसूरत शहर कान्स की इन 5 बड़ीं बातों के बारे में.

फ्रांस का कान्स शहर फ्रेंच रिवेरा पर स्थित है, जो खूबसूरत बीच (Beach) के लिए मशहूर है. खासतौर पर यह फिशिंग विलेज के नाम से जाना जाता है. कांस को सिनेमा की कैपिटल कहा जाता है, या फिर कहें सिनेमा का दुनिया का ट्रेड फेयर.

यहां लक्जरी होटल जैसे ले मार्टिन्ज और ले कार्टलोन हैं, जिसमें रिचेस्ट लोग और स्टार्स ही यहां का बिल भरने की हैसियत रखते हैं. कान्स के अलावा यहां Palais Des Festivals और The Famous Film Festival भी आयोजित होते हैं.

कई शहरों के बीच बसा कान्स

कान्स फ्रांस में एक परफेक्ट लोकेशन है, क्योंकि फ्रेंच रिवेरा से कई शहर जुड़े हैं, जो कान्स के बेहद करीब हैं और पर्यटकों के लिए यहां आना बेहद आसान होता है, नाइस शहर से कान्स का सफर काफी छोटा है, जिसमें केवल 45 मिनट पहुंचने में लगते हैं. वहीं, जो मोनेको से कान्स का रास्ता महज एक घंटे का है. सैंट टोपेज कान्स शहर से 45 मिनट की दूरी पर है. पेरिस से 1.20 घंटे में आप फ्लाइट से यहां पहुंच जाएंगे और ट्रेन से आपको 4.30 घंटे का समय लगेगा. वही, न्यूयॉर्क (यूएस) से कान्स 7 घंटे में पहुंच सकते हैं.

कान्स का सुहावना मौसम

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, कान्स में हर साल 3 से 4 मिलियन (30 से 40 लाख) टूरिस्ट यहां के मौसम का लुत्फ उठाने आते हैं. यहां, ड्राई समर्स और माइल्ड विंटर्स का लोग पूरा मजा उठाते हैं. अगर आप जनवरी के महीने में जाएंगे तो आपको 10 से 13 डिग्री सेल्सियस तापमान मिलेगा. अगस्त में यह 28 से 32 डिग्री तक पहुंच जाता है. ऐसे में कान्स में घूमने का सबसे ज्यादा मजा अप्रैल से सितंबर के बीच के महीनों में है.

कान्स में मौसम का तापमान

सर्दी में 8 से 12 डिग्री सेल्सियस

वसंत में 14.18 डिग्री सेल्सियस

गर्मी में 25.35 डिग्री सेल्सियस

पतझड़ में 15.23 डिग्री सेल्सियस

कान्स में फेमस अट्रेक्शन

कान्स अपने प्राइवेट और पब्लिक बीच के लिए मशहूर है. कान्स में कान्स के पुराने पोर्ट और एलीस द ला लिबरेट (Allees de la Liberte) काफी पॉपुलर हैं. यहां टूरिस्ट पेटैंक खेल का मजा लेते हैं. यहां इंटरनेशनल फूलों की मार्किट मिमोसास है. यहां कबाड़ी बाजार में पारंपरिक नावों को देखना और रुए डी' एंटीब्स में खरीदारी करना काफी अच्छा अनुभव माना जाता है.

इन्जॉयफुल नाइट

कान्स में रात का मजा अलग ही है. यहां कई कैफे, कैसिनो, अपस्केल्स शॉप्स हैं जो देर रात तक खुले रहते हैं. इसके साथ ही यहां रात में कई आतिशाबाजियां भी होती हैं. पर्यटक ले सुक्वेट की भी यात्रा करते हैं और यहां के ग्राफिटी आर्ट की तारीफ करते नहीं थकते हैं, जो फिल्म में पॉपुलर एक्टर (टाटी, चैपलिन, मर्लिन मुनरो, हेरोल्ड लॉयड, आदि) को चित्रित करते हैं.

कान्स में खाना पीना

कान्स शहर में 500 रेस्टोरेंट और कैफे हैं. यहां खाने की कमी नहीं है और तरह-तरह के चटपने मौजूद हैं. इतना ही नहीं यहां कम दामों ने लजीज खाना मिल जाता है. सबसे ज्यादा यहां फ्रेंच सैंडविच मशहूर है, जो हर शॉप पर मिलता है.

एस्प्रेसो - 180 रुपये

सैंडविच- 450 रुपये

डिश ऑफ डे- 1 हजार रुपये

मूवी टिकट- 716 रुपये

ट्रांसपोर्ट ऑप्शन

कान्स शहर को पूरा घूमने के लिए यहां कई ट्रांसपोर्ट ऑप्शन हैं. यहां आप बाइक और स्कूटर पर कान्स शहर का दौरा कर सकते हैं. इसके अलावा बस, टैक्सी की भी सेवा रताभर जारी रहती है. बस का 895 रुपये साप्ताहिक कियारा है, लेकिन कान्स का घूमने का मजा पैदल में है.

ये भी पढ़ें :

कब-कहां देखें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024, भारत के लिए इस बार कैसे है बेहद खास, यहां जानें - Cannes Film Festival 2024


कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अक्षय कुमार की साउथ डेब्यू फिल्म का लॉन्च होगा टीजर, यहां पढ़ें पूरी खबर - Kannappa Teaser At Cannes


कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में होगा इस साउथ हसीना का डेब्यू, जानें किस एक्टर को कर रहीं डेट - Sobhita Dhulipala Cannes


कान्स 2024 में जलवा दिखाएंगे ये इंडियन सोशल मीडिया स्टार, RJ से Chef तक के नाम शामिल - Cannes Film Festival 2024


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.