मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराने वाली फिल्म 'एनिमल' की रिलीज के बाद से बॉबी देओल फैंस के और भी खासम खास बन गए हैं. लॉर्ड बबी देओल की फैन फॉलोइंग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. इस बीच बॉबी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 'एनिमल' में शानदार एक्टिंग के साथ दर्शकों को दिवाना बनाने वाले एक्टर बॉबी देओल अपने फैंस के साथ खास पल को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. जी हां! मुंबई एयरपोर्ट पर अफलाट्यून्स बैंड ने बॉबी देओल के सामने 'जमाल कुडू' पर परफॉर्म किया, जिसे देखकर एक्टर काफी इंप्रेस नजर आए और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट को शेयर कर टीम की तारीफ की है.
बता दें कि बॉबी देओल ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर जमाल कुडू सॉन्ग पर एक एकैपेला बैंड अफलाट्यून्स के परफॉर्मेंस की वीडियो को शेयर कर उनकी तारीफ की है. बॉबी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर कर टीम की परफॉर्मेंस को 'शानदार' बताया और लिखा एक सुंदर सरप्राइज मिला! यह शानदार था. थैंक्यू फ्रेंड्स आप सभी अविश्वसनीय हैं. इसके साथ उन्होंने एक दिल वाला इमोजी भी लगाया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
आगे बता दें कि वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है, जहां बॉबी देओल को देखकर टीम ने केवल 30 सेकंड का टाइम मांगा और उनके सामने जमाल कुडु गीत पर परफॉर्म किया. वीडियो में बॉबी देओल बेहद खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और साथ ही वह टीम को ऑल दी बेस्ट और शाबाश भी कहते नजर आ रहे हैं. एनिमल स्टार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बीच बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास सूर्या स्टारर 'कांगुवा', पवन कल्याण स्टारर 'हरि हर वीरा मल्लू' और नंदामुरी बालकृष्ण स्टारर NBK109 भी है. इसके साथ ही उनकी झोली में अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिसकी अभी तक अनाउंसमेंट नहीं हुई है.