मुंबई: किशोर कुमार अपनी शानदार गायकी के लिए तो फेमस हैं ही लेकिन वे एक ऐसे शख्स थे जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते थे. इस कलाकार को ताउम्र किसी से डर नहीं लगा. यहां तक की देश की पीएम इंदिरा गांधी तक को उन्होंने नाराज कर दिया था. वे उसूलों के काफी पक्के थे और अपनी बात बेबाकी से कहते थे. आज 4 अगस्त को उनकी 95वीं बर्थ एनिवर्सरी है इस मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से.
लता मंगेशकर से डरते थे किशोर कुमार
किशोर कुमार ने खुद कहा था कि वो लता मंगेशकर की एक आदत से काफी डरा हुआ महसूस करते हैं और ये आदत थी स्वर कोकिला का अनुशासन. एक किस्सा खुद किशोर कुमार ने शेयर किया था. उन्होंने कहा, मुझे आश्चर्य हुआ जब लता ने लंदन में मेरे साथ स्टेज शो करने के लिए हामी भरी, मैं एक्साइटेड था लेकिन मुझे एक बात की चिंता थी उनका अनुशासन. वह बिना रिहर्सल के कभी स्टेज पर नहीं जाती थी और मैं चीजों को काफी नॉर्मल लेता हूं. मंच पर हमें पांच डुएट करना था, समस्या तब खड़ी हुई जब स्टेज पर जाने का समय आया और हम तय नहीं कर पा रहे थे कि पहले कौन जाएगा?
उसूलों के पक्के थे किशोर दा
किशोर दा जितने हंसमुख और मजाकिया थे उतने ही आदर्शों को लेकर अटल रहने वाले भी. एक दौर (1982-87) था जब सब अमिताभ बच्चन के पीछे पागल थे लेकिन उस दौर में भी उन्होंने राजेश खन्ना का साथ नहीं छोड़ा. भारत में जब आपातकाल लगा था तब भी किशोर कुमार ने सत्ता के आगे झुकने से इनकार कर दिया उन्होंने सीधा पंगा केंद्र से लिया. उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 20 प्रोग्राम का प्रचार करने से मना कर दिया. जिसके बाद इनके गानों को ऑल इंडिया रेडियो पर बैन कर दिया गया. उनके डुएट गाने भी बजाए गए लेकिन एडिट करके.