मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 3 के नए होस्ट अनिल कपूर होंगे, हाल ही में रिलीज हुए शो के प्रोमो में अनिल कपूर का झक्कास अंदाज दिखा जिसने फैंस के बीच एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. जियो सिनेमा पर 21 जून से शुरू होने वाले इस रियलिटी शो में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कुछ नाम शामिल होने की बात कही जा रही है. हाल ही में कुछ शो के कंटेस्टेंस के नाम सामने आए हैं. आइए जानते हैं कौन होंगे शो का हिस्सा?
इन कंटेस्टेंस्ट्स का नाम आया सामने
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर हर्षद चोपडा और शहजादा धामी को बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए चुना गया है. शहजादा हाल ही अपने व्यवहार के कारण शो से बाहर होने को लेकर सुर्खियों में थे. इनके अलावा 'टेम्पटेशन आइलैंड' के की विनर चेष्टा भगत और निखिल मेहता भी कंटेस्टेंट के नामों की लिस्ट में हैं. शो में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों रिलेशनशिप में आए लेकिन कुछ टाइम बाद ही दोनों अलग हो गए. बाद में चेष्ठा ने निखिल पर पहले से ही रिलेशनशिप में होने और उससे झूठ बोलने का आरोप लगाया. इसके चलते निखिल ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया.
वड़ा पाव गर्ल भी शो का हिस्सा
वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर सोशल मीडिया सेंसेशन विशाल पांडे और चंद्रिका दीक्षित का नाम भी 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए तय हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स घर में सरप्राइज एंट्री के लिए एक फेमस बॉलीवुड स्टार से भी बातचीत कर रहे हैं. पिछले सीजन में पूजा भट्ट शो में शामिल हुई थीं, जिससे शो में चर्चा का विषय बनीं. इनके अलावा सोशल मीडिया पर 'भारत से प्यार करने के 100 कारण' सीरीज चलाने वाले अभि और नियू भी शो का हिस्सा हो सकते हैं.
इस बार शो का बड़ा सरप्राइज अनिल कपूर हैं जो कि शो को होस्ट करेंगे. शो पिछले दो सीजन में पहला करण जौहर और दूसरा सलमान खान ने होस्ट किया था. बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रीमियर 21 जून से जियो सिनेमा पर होगा.