मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रीमियर 21 जून, 2024 से जियो सिनेमा पर होने वाला है जिसे एक्टर अनिल कपूर करेंगे. इसकी रिलीज से पहले ऐसी खबरें सामने आई हैं कि एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा पेडनेकर रियलिटी शो के इस सीजन में कंटेस्टेंट में से एक होंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक समीक्षा और शो के मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है.
भूमि की बहन हैं समीक्षा
भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा के इंस्टाग्राम पर 256k से अधिक फॉलोअर्स हैं वे काफी हद तक भूमि से मिलती जुलती हैं. उन्होंने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई की और ग्रेजुएट होने के बाद, उन्होंने मुंबई में सिरिल अमरचंद मंगलदास लॉ फर्म में एक असिसस्टेंट के रूप में काम किया. हालांकि, अब उन्होंने वकालत छोड़ दी है.
अनिल कपूर होंगे नए होस्ट
बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन को होस्ट करने के लिए एक्साइटेड अनिल कपूर ने एक बयान में कहा, 'बिग बॉस ओटीटी और मैं एक ड्रीम टीम हैं. लोग अक्सर मजाक में कहते हैं कि मैं रिवर्स-एजिंग कर रहा हूं, लेकिन बिग बॉस वास्तव में टाइमलेस है, यह स्कूल में वापस जाने, कुछ नया और रोमांचक करने जैसा लगता है'. उन्होंने आगे कहा, 'अनस्क्रिप्टेड रियलिटी में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है हंसी, ड्रामा और सस्पेंस. मैं इसके लिए और इंतजार नहीं कर सकता'.
ये कंटेस्टेंट भी हैं शामिल
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इसमें वायरल वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, हर्षद चोपडा, शहजादा धामी, चेष्टा भगत और निखिल मेहता भी इस रियलिटी शो का हिस्सा होंगे. हालांक अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है.