हैदराबाद : गांव-देहात के बदमाशों के रोल करने मे एक्सपर्ट मनोज बाजपेयी एक बार फिर अपने फैंस के लिए फिल्म 'भैया जी' से अपने सुपरहिट फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर वाली फ्लेवर स्टोरी लाए हैं. इस खून-खराबे वाली फिल्म भैया जी से मनोज के पहले ही कई भौकाली लुक सामने आए है. आज फिल्म भैया जी का भौकाल मचा देने वाला ट्रेलर रिलीज हो गया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में बनी फिल्म भैया जी का ट्रेलर पसीने छुड़ा देने वाला है. मनोज एक बार फिर बिहार में बेस्ड क्राइम पर अपनी नई फिल्म से धमाका करने जा रहे है. फिल्म में मनोज अपने परिवार की हत्या का प्रतिशोध यानि बदला लेने के लिए नरसंहार पर उतर आते हैं और उनके बदले की आग में जो बीच में आता है वो उनके खंजर के नीचे दब जाता है.
ट्रेलर में सुनाई दे रहे डायलॉग फिल्म को अभी देखने का मन बनाने का काम कर रहे हैं. वहीं, फिल्म में सुविंदर पाल विक्की विलेन हैं, जिनका रोल बताता है कि मनोज और वो तगड़ा बवाल काटने वाले हैं.
बता दें, भैया जी मनोज वाजपेयी के करियर की 100वीं फिल्म है. पिछली कुछ सॉफ्ट फिल्में जैसै फैमिली मैन और सिर्फ एक बंदा ही काफी है में एक्टर को नरम रोल में देखा गया था. मनोज एक बार फिर अपने गैंग्स ऑफ वासेपुर वाले अवतार में एंटर कर गए हैं. फिल्म की बाकी की स्टारकास्ट में विपिन शर्मा, जोया हुसैन और जतिन गोस्वामी हैं. फिल्म 24 मई 2024 को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढे़ं : 'भैया जी' के नए पोस्टर में खौफनाक दिखे मनोज बायपेयी, 'देसी सुपरस्टार' का लुक देख पागल हुए फैंस - MANOJ BAJPAYEE |