ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'इंडिया.. 19 नवंबर का जख्म अब तुमने भर दिया, दिल छू लेगी आयुष्मान खुराना की ये कविता - Ayushmann Khurrana - AYUSHMANN KHURRANA

Ayushmann Khurrana on T20 World Cup Win : टी 20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की जीत पर बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने दिल को छू जाने वाली एक कविता लिखी है.

Ayushmann Khurrana
आयुष्मान खुराना (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 1, 2024, 12:17 PM IST

हैदराबाद : टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद पूरी दुनिया में एक ही नाम गूंज रहा है और वो है इंडिया....इंडिया. देश का हर शख्स दिल में बस टीम इंडिया की जीत लेकर चल रहा है और अपने सभी गम को साइड रख बस इंडिया-इंडिया कर रहा है. क्या बच्चा क्या बड़ा, क्या आम क्या खास..सब की जुंबा पर एक ही नाम.. टीम इंडिया है खास. अब इस कड़ी में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने टीम इंडिया की इस उम्मीद भरी जीत पर एक शानदार कविता बोली है.

आयुष्मान खुराना की शानदार कविता

आयुष्मान खुराना एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ एक राइटर भी हैं. आयुष्मान खुराना को क्रिकेट से बचपन से लगाव है. अब आयुष्मान ने टीम इंडिया की जीत पर लिखा है,

'सेमी फाइनल में विराट कोहली के मुंह से निकला था बेन स्टोक्स, तब तो आलोचकों ने लगा दिए थे सारे चोक्स, और यह फाइनल में दिखा दिया लीजेंड ने अपना विराट रूप, समझों प्यारे यही तो जीवन है छांव और धूप'.

'पांड्या को भी पिछले दो महीनों से बहुत कुछ कहा सुनाया, आखिरी ओवर में फिर उसी ने तो जलवा दिखाया, और मूछें हो तो हार्दिक जैसी वरना ना हो, और बॉलिंग फिगर तो बुमराह जैसी हो वरना ना हो'.

'अक्षर... मैं और मेरी तन्हाई अक्सर यह बातें करती हैं कि अगर मिलर का कैच स्काई ने ना लपका होता तो क्या होता, होता है ब्रो होता है, जीत में सबका साथ होता है, मजा तो तब आता है जब हम भारतीय हार में भी अपने खिलाड़ियों के साथ शामिल हों, जिंदगी के उतार चढ़ाल समझने में कामिल हो'.

'नहीं तो शर्मा जी का बेटा ऐसे ही नहीं कहता आगे डालेगा तो देगा मैं, इस टीम का हर खिलाड़ी देश के लिए ही खेला है, अश्रदीप से अगर कैच छूटे तो उसे देशद्रोही ना कहें, शामी अगर उपर वाले को याद कभी पिच पे करे तो उसे लगा ले गले, इस टीम में हिंदू मुस्लिम सिख है और यह सब भारतीय दिखे, इंडिया...इंडिया 19 नवंबर का जख्म अब तुमने भर दिया.

बता दें, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 20 ओवरों में 177 रनों का लक्ष्य दिया था और इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर खेलकर 8 विकेट खोकर 169 रन बना सकी. इधर, भारत की जीत का पूरे देश में जश्न है.

ये भी पढ़ें :

'माय लव...', टी20 विश्व कप जीत के बाद विराट कोहली ने रोमांटिक अंदाज में अनुष्का शर्मा का जताया आभार - Virat Kohli Anushka Sharma


WATCH: टीम इंडिया की टी20 विश्व कप जीत पर A.R रहमान का सॉन्ग, सुनते ही रग-रग में भर जाएगा जोश - AR Rahman

हैदराबाद : टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद पूरी दुनिया में एक ही नाम गूंज रहा है और वो है इंडिया....इंडिया. देश का हर शख्स दिल में बस टीम इंडिया की जीत लेकर चल रहा है और अपने सभी गम को साइड रख बस इंडिया-इंडिया कर रहा है. क्या बच्चा क्या बड़ा, क्या आम क्या खास..सब की जुंबा पर एक ही नाम.. टीम इंडिया है खास. अब इस कड़ी में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने टीम इंडिया की इस उम्मीद भरी जीत पर एक शानदार कविता बोली है.

आयुष्मान खुराना की शानदार कविता

आयुष्मान खुराना एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ एक राइटर भी हैं. आयुष्मान खुराना को क्रिकेट से बचपन से लगाव है. अब आयुष्मान ने टीम इंडिया की जीत पर लिखा है,

'सेमी फाइनल में विराट कोहली के मुंह से निकला था बेन स्टोक्स, तब तो आलोचकों ने लगा दिए थे सारे चोक्स, और यह फाइनल में दिखा दिया लीजेंड ने अपना विराट रूप, समझों प्यारे यही तो जीवन है छांव और धूप'.

'पांड्या को भी पिछले दो महीनों से बहुत कुछ कहा सुनाया, आखिरी ओवर में फिर उसी ने तो जलवा दिखाया, और मूछें हो तो हार्दिक जैसी वरना ना हो, और बॉलिंग फिगर तो बुमराह जैसी हो वरना ना हो'.

'अक्षर... मैं और मेरी तन्हाई अक्सर यह बातें करती हैं कि अगर मिलर का कैच स्काई ने ना लपका होता तो क्या होता, होता है ब्रो होता है, जीत में सबका साथ होता है, मजा तो तब आता है जब हम भारतीय हार में भी अपने खिलाड़ियों के साथ शामिल हों, जिंदगी के उतार चढ़ाल समझने में कामिल हो'.

'नहीं तो शर्मा जी का बेटा ऐसे ही नहीं कहता आगे डालेगा तो देगा मैं, इस टीम का हर खिलाड़ी देश के लिए ही खेला है, अश्रदीप से अगर कैच छूटे तो उसे देशद्रोही ना कहें, शामी अगर उपर वाले को याद कभी पिच पे करे तो उसे लगा ले गले, इस टीम में हिंदू मुस्लिम सिख है और यह सब भारतीय दिखे, इंडिया...इंडिया 19 नवंबर का जख्म अब तुमने भर दिया.

बता दें, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 20 ओवरों में 177 रनों का लक्ष्य दिया था और इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर खेलकर 8 विकेट खोकर 169 रन बना सकी. इधर, भारत की जीत का पूरे देश में जश्न है.

ये भी पढ़ें :

'माय लव...', टी20 विश्व कप जीत के बाद विराट कोहली ने रोमांटिक अंदाज में अनुष्का शर्मा का जताया आभार - Virat Kohli Anushka Sharma


WATCH: टीम इंडिया की टी20 विश्व कप जीत पर A.R रहमान का सॉन्ग, सुनते ही रग-रग में भर जाएगा जोश - AR Rahman

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.