ETV Bharat / entertainment

WATCH : घुप अंधेरी रात में पत्नी को लॉन्ग ड्राइव पर ले गए अरबाज खान, चांदनी रात में ऐसे किया बीवी को इंप्रेस - Arbaaz Khan - ARBAAZ KHAN

Arbaaz Khan and Sshura Khan: अरबाज खान बीती रात अपनी पत्नी शूरा खान को कार में बैठाकर लॉन्ग ड्राइव पर ले गए और एक्टर ने पत्नी को कार में कैसे किया इंप्रैस वीडियो में देखें.

Arbaaz Khan
Arbaaz Khan (Sshura khan - Instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 10:04 AM IST

मुंबई : अरबाज खान ने बीते साल 2023 के अंत में सेलेब्स मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह रचाया था. शादी के बाद से अरबाज और शूरा कपल गोल सेट कर रहे हैं और आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर यह कपल सुर्खियों में आ गया है. अरबाज और शूरा सोशल मीडिया पर आकर एक-दूजे के लिए प्यार बरसाते हैं. वहीं, शूरा खान ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शूरा अपने स्टार हसबैंड अरबाज खान के साथ नाइट में कार से लॉन्ग ड्राइव पर जा रही है. वहीं, अरबाज खान कार चलाते हुए गाना गाकर अपनी पत्नी का मनोरंजन कर रहे हैं.

वहीं, शूरा खान अपने स्टार हसबैंड का सिंगिंग का पूरा लुत्फ उठी रही हैं. शूरा खान के लिए अरबाज खान एक इंग्लिश सॉन्ग यू कैन जू मैजिक गा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर शूरा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, मैजिक अरबाज खान नाइट ड्राइव्स. वहीं, अरबाज खान ने शूरा के पोस्ट पर लिखा है, स्पैलबाउंड.

गौरतलब है कि अरबाज खान और शूरा खान की लव स्टोरी फिल्म पटला शुक्ला के सेट पर हुई थी. अरबाज खान फिल्म पटना शुक्ला के प्रोड्यूसर हैं और शूरा खान फिल्म की एक्ट्रेस रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट हैं. वहीं, 24 दिसंबर 2024 को अरबाज खान ने बहन अर्पिता खान के घर पर शूरा से फैमिली के बीच निकाह रचाया था, जिसमें सलमान खान भी शामिल हुए थे.

बता दें, अरबाज खान साल 2017 में मलाइका अरोड़ा से तलाक लेने के बाद विदेशी मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे और देखते ही देखते दोनों का ब्रेकअप हो गया और फिर अरबाज ने शूरा को डेट किया और बिना देरी किए शादी रची ली.

ये भी पढ़ें :

ईद पार्टी से अरबाज खान की पत्नी शूरा संग आईं अनदेखी तस्वीरें, बीवी पर प्यार लुटाते दिखे एक्टर - Arbaaz Khan And Sshura Khan


रवीना टंडन ने जमकर की 'पटना शुक्ला' की सक्सेस बैश पार्टी, अरबाज-शूरा समेत इन सितारों ने मचाया धमाल - Raveena Tandon


मुंबई : अरबाज खान ने बीते साल 2023 के अंत में सेलेब्स मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह रचाया था. शादी के बाद से अरबाज और शूरा कपल गोल सेट कर रहे हैं और आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर यह कपल सुर्खियों में आ गया है. अरबाज और शूरा सोशल मीडिया पर आकर एक-दूजे के लिए प्यार बरसाते हैं. वहीं, शूरा खान ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शूरा अपने स्टार हसबैंड अरबाज खान के साथ नाइट में कार से लॉन्ग ड्राइव पर जा रही है. वहीं, अरबाज खान कार चलाते हुए गाना गाकर अपनी पत्नी का मनोरंजन कर रहे हैं.

वहीं, शूरा खान अपने स्टार हसबैंड का सिंगिंग का पूरा लुत्फ उठी रही हैं. शूरा खान के लिए अरबाज खान एक इंग्लिश सॉन्ग यू कैन जू मैजिक गा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर शूरा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, मैजिक अरबाज खान नाइट ड्राइव्स. वहीं, अरबाज खान ने शूरा के पोस्ट पर लिखा है, स्पैलबाउंड.

गौरतलब है कि अरबाज खान और शूरा खान की लव स्टोरी फिल्म पटला शुक्ला के सेट पर हुई थी. अरबाज खान फिल्म पटना शुक्ला के प्रोड्यूसर हैं और शूरा खान फिल्म की एक्ट्रेस रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट हैं. वहीं, 24 दिसंबर 2024 को अरबाज खान ने बहन अर्पिता खान के घर पर शूरा से फैमिली के बीच निकाह रचाया था, जिसमें सलमान खान भी शामिल हुए थे.

बता दें, अरबाज खान साल 2017 में मलाइका अरोड़ा से तलाक लेने के बाद विदेशी मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे और देखते ही देखते दोनों का ब्रेकअप हो गया और फिर अरबाज ने शूरा को डेट किया और बिना देरी किए शादी रची ली.

ये भी पढ़ें :

ईद पार्टी से अरबाज खान की पत्नी शूरा संग आईं अनदेखी तस्वीरें, बीवी पर प्यार लुटाते दिखे एक्टर - Arbaaz Khan And Sshura Khan


रवीना टंडन ने जमकर की 'पटना शुक्ला' की सक्सेस बैश पार्टी, अरबाज-शूरा समेत इन सितारों ने मचाया धमाल - Raveena Tandon


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.