मुंबई : अरबाज खान ने बीते साल 2023 के अंत में सेलेब्स मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह रचाया था. शादी के बाद से अरबाज और शूरा कपल गोल सेट कर रहे हैं और आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर यह कपल सुर्खियों में आ गया है. अरबाज और शूरा सोशल मीडिया पर आकर एक-दूजे के लिए प्यार बरसाते हैं. वहीं, शूरा खान ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शूरा अपने स्टार हसबैंड अरबाज खान के साथ नाइट में कार से लॉन्ग ड्राइव पर जा रही है. वहीं, अरबाज खान कार चलाते हुए गाना गाकर अपनी पत्नी का मनोरंजन कर रहे हैं.
वहीं, शूरा खान अपने स्टार हसबैंड का सिंगिंग का पूरा लुत्फ उठी रही हैं. शूरा खान के लिए अरबाज खान एक इंग्लिश सॉन्ग यू कैन जू मैजिक गा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर शूरा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, मैजिक अरबाज खान नाइट ड्राइव्स. वहीं, अरबाज खान ने शूरा के पोस्ट पर लिखा है, स्पैलबाउंड.
गौरतलब है कि अरबाज खान और शूरा खान की लव स्टोरी फिल्म पटला शुक्ला के सेट पर हुई थी. अरबाज खान फिल्म पटना शुक्ला के प्रोड्यूसर हैं और शूरा खान फिल्म की एक्ट्रेस रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट हैं. वहीं, 24 दिसंबर 2024 को अरबाज खान ने बहन अर्पिता खान के घर पर शूरा से फैमिली के बीच निकाह रचाया था, जिसमें सलमान खान भी शामिल हुए थे.
बता दें, अरबाज खान साल 2017 में मलाइका अरोड़ा से तलाक लेने के बाद विदेशी मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे और देखते ही देखते दोनों का ब्रेकअप हो गया और फिर अरबाज ने शूरा को डेट किया और बिना देरी किए शादी रची ली.
ये भी पढ़ें :