ETV Bharat / entertainment

बेटे अरहान के पॉडकास्ट 'डंब बिरयानी' में गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे अरबाज और मलायका, सलमान खान भी लगाएंगे तड़का - Arhaan Khan Podcast Dumb Biryani - ARHAAN KHAN PODCAST DUMB BIRYANI

'डंब बिरयानी': बॉलीवुड एक्टर और फिल्म मेकर अरबाज खान और मलायका अरोड़ा के बेटे अरहान अपना पॉडकास्ट शुरू करने वाले हैं. जिसकी पहली झलक हाल ही में रिलीज की गई. उनके शो में उनके पैरेंट्स गेस्ट के तौर पर शामिल होने वाले हैं. साथ ही सलमान खान भी नजर आएंगे.

Arhaan Khan
अरहान खान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 23, 2024, 9:18 PM IST

मुंबई: मलायका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान अपना नया पॉडकास्ट 'डंब बिरयानी' लेकर आ रहे हैं. जिसमें उनके माता-पिता के साथ-साथ सलमान खान भी गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे. जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया, मलायका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान ने अपने अपकमिंग पॉडकास्ट, 'डंब बिरयानी' का एक टीजर रिलीज किया है. शेयर किए गए टीजर में उनके माता-पिता, मलायका और अरबाज दोनों ही गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे और इसमें सलमान खान भी शामिल होंगे. ये पॉडकास्ट तीन दोस्तों - अरहान खान, देव रैयानी और अरुष वर्मा होस्ट करने जा रहे हैं.

क्लिप की शुरुआत अरहान और उसके दोस्तों के साथ एक कैब में होती है, जिसमें ओरी भी फिल्म 'हाउसफुल' के एक सीन का मजाक उड़ा रहे हैं. वहीं अरबाज खान अरहान को कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हैं, जबकि मलायका को उनके 'बॉडी काउंट' के बारे में एक सवाल पर बात करते देखा जा सकता है. लेकिन मजा तब आता है जब सलमान खान की एंट्री होती है. ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया, '3 सबसे अच्छे दोस्त, पिछली गर्मियों में इससे पहले कि वे हमेशा के लिए बड़े हो जाएं. इस गर्मी की सबसे छोटी ब्लॉकबस्टर, डंब बिरयानी से मिलें.

टीजर सलमान खान की मौजूदगी के साथ खत्म होता है. अरहान की पोस्ट के इस 6 पार्ट वाली पॉडकास्ट सीरीज पर करण जौहर, करीना कपूर और कैटरीना कैफ ने रिेएक्शन दिया. मलायका और अरबाज के बेटे अरहान ने 2002 में जन्म लिया वहीं अमेरिया में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई की है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: मलायका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान अपना नया पॉडकास्ट 'डंब बिरयानी' लेकर आ रहे हैं. जिसमें उनके माता-पिता के साथ-साथ सलमान खान भी गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे. जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया, मलायका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान ने अपने अपकमिंग पॉडकास्ट, 'डंब बिरयानी' का एक टीजर रिलीज किया है. शेयर किए गए टीजर में उनके माता-पिता, मलायका और अरबाज दोनों ही गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे और इसमें सलमान खान भी शामिल होंगे. ये पॉडकास्ट तीन दोस्तों - अरहान खान, देव रैयानी और अरुष वर्मा होस्ट करने जा रहे हैं.

क्लिप की शुरुआत अरहान और उसके दोस्तों के साथ एक कैब में होती है, जिसमें ओरी भी फिल्म 'हाउसफुल' के एक सीन का मजाक उड़ा रहे हैं. वहीं अरबाज खान अरहान को कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हैं, जबकि मलायका को उनके 'बॉडी काउंट' के बारे में एक सवाल पर बात करते देखा जा सकता है. लेकिन मजा तब आता है जब सलमान खान की एंट्री होती है. ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया, '3 सबसे अच्छे दोस्त, पिछली गर्मियों में इससे पहले कि वे हमेशा के लिए बड़े हो जाएं. इस गर्मी की सबसे छोटी ब्लॉकबस्टर, डंब बिरयानी से मिलें.

टीजर सलमान खान की मौजूदगी के साथ खत्म होता है. अरहान की पोस्ट के इस 6 पार्ट वाली पॉडकास्ट सीरीज पर करण जौहर, करीना कपूर और कैटरीना कैफ ने रिेएक्शन दिया. मलायका और अरबाज के बेटे अरहान ने 2002 में जन्म लिया वहीं अमेरिया में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई की है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.