ETV Bharat / entertainment

25 साल बाद फिर साथ आ रहे प्रभु देवा और ए आर रहमान, इस फिल्म से करेंगे धमाका - AR Rahman And Prabhu Deva - AR RAHMAN AND PRABHU DEVA

AR Rahman And Prabhu Deva : म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और एक्टर व कोरियोग्राफर प्रभुदेवा पूरे 25 साल बाद साथ में काम करने आ रहे हैं. जानें अब क्या करेंगे धमाका?

AR Rahman And Prabhu Deva
AR Rahman And Prabhu Deva
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 22, 2024, 3:08 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 3:24 PM IST

हैदराबाद : दिग्गज कंपोजर एआर रहमान और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट कोरियोग्राफर प्रभुदेवा की डांस और सिंगिंग की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने आ रही है. इस जोड़ी ने आज से 30 साल पहले फिल्म 'हमसे है मुकाबला' से धमाका मचाया था. फिल्म का हिट सॉन्ग 'मुकाबला' आज भी हिट सॉन्ग की लिस्ट में है. अब एआर रहमान और प्रभुदेवा अपने सिनेमेटिक प्रोजेक्ट के लिए साथ लौटे हैं.

एआर रहमान ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने नई फिल्म ARRDP6 का एलान किया है. साथ ही इस फिल्म का पोस्टर भी जारी किया है. इस पोस्टर में एक्टर का आइकॉनिक डांस हुक स्टेप देखने को मिल रहा है.

इस पोस्टर में प्रभुदेवा के पीछे एआर रहमान की झलक दिख रही है. फिल्म ARRPD6 में प्रभु देवा के साथ-साथ योगी बाबू, अजु वर्गिस, अर्जुन अशोकन अहम रोल में नजर आएंगे. इनके अलावा फिल्म में मोट्टा राजेंद्रन और रेडिन किंग्स्ले भी होंगे.

ARRPD6 को मनोज एनएस, दिव्या मनोज और डॉक्टर प्रवीन एलॉक ने प्रोड्यूस किया है. बिहाइंडवुड्स फिल्म के पेश कर रहे हैं. फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक होगा. वहीं अनुप वी शियाला सिनेमैटोग्राफी का काम संभालेंगे. फिल्म की जल्द शूटिंग शुरू होने जा रही है. बता दें, प्रभु देवा और ए आर रहमान के बीच उनके करियर का यह साथ में छठा प्रोजेक्ट है.

सबसे पहले इस जोड़ी ने 1990 में साथ में काम किया था. साल 1994 में फिल्म कधलान (हमसे है मुकाबला) के सॉन्ग 'मुकाबला', 'उर्वशी उर्वशी' और 'प्रेमिका ने प्यार से' से धमाल मचाया था.

ये भी पढ़ें : एआर रहमान के बारे में आप जानते हैं ये खास बातें?, तो बर्थडे पर ग्रेट सिंगर के बारे में जानिए यहां

हैदराबाद : दिग्गज कंपोजर एआर रहमान और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट कोरियोग्राफर प्रभुदेवा की डांस और सिंगिंग की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने आ रही है. इस जोड़ी ने आज से 30 साल पहले फिल्म 'हमसे है मुकाबला' से धमाका मचाया था. फिल्म का हिट सॉन्ग 'मुकाबला' आज भी हिट सॉन्ग की लिस्ट में है. अब एआर रहमान और प्रभुदेवा अपने सिनेमेटिक प्रोजेक्ट के लिए साथ लौटे हैं.

एआर रहमान ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने नई फिल्म ARRDP6 का एलान किया है. साथ ही इस फिल्म का पोस्टर भी जारी किया है. इस पोस्टर में एक्टर का आइकॉनिक डांस हुक स्टेप देखने को मिल रहा है.

इस पोस्टर में प्रभुदेवा के पीछे एआर रहमान की झलक दिख रही है. फिल्म ARRPD6 में प्रभु देवा के साथ-साथ योगी बाबू, अजु वर्गिस, अर्जुन अशोकन अहम रोल में नजर आएंगे. इनके अलावा फिल्म में मोट्टा राजेंद्रन और रेडिन किंग्स्ले भी होंगे.

ARRPD6 को मनोज एनएस, दिव्या मनोज और डॉक्टर प्रवीन एलॉक ने प्रोड्यूस किया है. बिहाइंडवुड्स फिल्म के पेश कर रहे हैं. फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक होगा. वहीं अनुप वी शियाला सिनेमैटोग्राफी का काम संभालेंगे. फिल्म की जल्द शूटिंग शुरू होने जा रही है. बता दें, प्रभु देवा और ए आर रहमान के बीच उनके करियर का यह साथ में छठा प्रोजेक्ट है.

सबसे पहले इस जोड़ी ने 1990 में साथ में काम किया था. साल 1994 में फिल्म कधलान (हमसे है मुकाबला) के सॉन्ग 'मुकाबला', 'उर्वशी उर्वशी' और 'प्रेमिका ने प्यार से' से धमाल मचाया था.

ये भी पढ़ें : एआर रहमान के बारे में आप जानते हैं ये खास बातें?, तो बर्थडे पर ग्रेट सिंगर के बारे में जानिए यहां
Last Updated : Mar 22, 2024, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.