मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सभी फैंस के लिए कल (22 मई) की रात दिल तोड़ने वाला दिन था, क्योंकि टीम राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है. आरसीबी के हार का असर विराट कोहली चीयरलेडी-एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के चेहरे पर भी देखने को मिला है.
आरसीबी के सभी मैचों में, जीत या हार के बावजूद, एक चीज जो लगातार बनी रही, वह थी अनुष्का शर्मा की मौजूदगी, जो विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए काफी था. सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो मैच के बाद का बताया जा रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस को स्टैंड में लोगों के बीच खड़ा देखा जा सकता है. उनके चेहरे पर आरसीबी फैंस की तरह तनाव साफ देखा जा सकता है.
वीडियो में एक्ट्रेस के चेहरे पर सीरियस एक्सप्रेशन हैं. ब्लू डेनिम के साथ चेक शर्ट में वह बहुत प्यारी लग रही थीं.अपने बालों को खुला रखते हुए एक्ट्रेस लाइट मेकअप लुक में नजर आईं. उन्हें दोस्तों और आरसीबी समर्थकों के साथ बातचीत करते देखा गया, जो टीम की हार से काफी निराश दिखे.
आरसीबी बनाम राजस्थान रॉयल्स
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ. आरआर ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. विराट कोहली की टीम ने 20 ओवर में अपने 8 विकेट गवांकर 172 रन बनाएं. इस लक्ष्य को पूरा करने मैदान में उतरी आरआर टीम ने 6 विकेट खोकर 19 ओवर में ही 174 रन बनाकर प्लेऑफ क्वालिफाई कर लिया.
अनुष्का शर्मा का वर्क फ्रंट
अनुष्का शर्मा को आखिरी बार शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ जीरो में देखा गया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने खुद को सिल्वर स्क्रीन से दूर कर लिया. अब वह अपनी अगली रिलीज चकदा एक्सप्रेस के साथ कमबैक करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है. फिल्म में अनुष्का झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती दिखेंगी.