मुंबई : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बीती 12 जुलाई को शादी कर जन्म-जिंदगी के लिए एक हो गए हैं. अनंत-राधिका की शाही और महंगी शादी का शोर पूरी दुनिया में हो रहा है. अनंत-राधिका की शादी में मुंबई में पूरी दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्ती एक ही छत के नीचे इकट्ठा हुई थीं. अनंत-राधिका की शादी में कई स्टार्स ने दस्तक नहीं दी थी. इसमें एक नाम इंडियन स्टार कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल है. अब कहा जा रहा है कि अनंत-राधिका का एक रिसेप्शन लंदन में भी होगा, जिसमें विराट- अनुष्का के आने की अटकलें तेज हैं. बता दें, विराट और अनुष्का लंदन में ही हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश अंबानी अपनी फैमिली के साथ इस हफ्ते अंदर लंदन के लिए रवाना हो सकते हैं. यहां, अंबानी फैमिली अपनी दौलत और शोहरत का नजारा दिखाएगी. वहीं, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मुंबई में हुई अनंत-राधिका की एक भी वेडिंग फेस्टिविटिज, शादी, शुभ आशीर्वाद और रिसेप्शन में नहीं पहुंचे थे. अब कहा जा रहा है कि लंदन में होने जा रहे अनंत-राधिका की पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन में विराट-अनुष्का भी आ सकते हैं.
बता दें, अनुष्का शर्मा अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद से ही लंदन में रह रही हैं. अनुष्का ने अपने दूसरे बच्चो को 15 फरवरी 2024 को जन्म दिया था और उसका नाम अकाय रखा था. अनुष्का टी20 वर्ल्डकप के कुछ मैच देखने अमेरिका भी आई थीं, लेकिन उसके बाद अनुष्का लंदन में ही चली गईं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए फाइनल मैच भी अनुष्का ने लंदन में घर में बैठकर देखा था.
हाल ही में विराट और अनुष्का के कुछ वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें वह भजन कीर्तन में शामिल हुए थे. अब कहा जा रहा है कि विराट और अनुष्का हमेशा के लिए लंदन में बस गए हैं.
ये भी पढ़ें : |