मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग जिसे दुनिया में इनक्रेडिबल प्रीमियर लीग के नाम से जाना जाता है, का आज 28 मार्च को 10वां मुकाबला बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स ऑफ बैंगलुरु के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु) में होने जा रहा है. इससे पहले बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम रील शेयर कर पूछा है कि इस बार आईपीएल में कौनसी टीम जीतेगी तो एक्टर के इस सवाल पर महिला ने ऐसा जवाब दिया है, जिसे जानने के बाद किसी का भी सिर घूम जाएगा.
तो बताओ कौन सी टीम जीतेगी?
दरअसल, अनुपम खेर इस रील में पूछते दिख रहे हैं, आईपीएल देखती हो, तो इस पर महिला ने कहा हां, तो बताओ कौन सी टीम जीतेगी, महिला ने कहा, ये भी कोई पूछने वाली बाती है इंडिया ही जीतेगी'. इतना सुनने के बाद अनुपम खेर का भेजा घूम गया. बता दें, एक्टर ने एक इंस्टा रील पर लिप सिंक कर यह वीडियो बनाया है, जो बड़ा ही मजेदार है.
एक्टर अनुपम खेर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने फैंस को इंस्टा रील से भी हंसा रहे हैं. एक्टर के अगर इंस्टा अकाउंट पर नजर घुमाएंगे तो आपको एक से एक लोटपोट करने वाली रील मिल जाएगी. बता दें, अनुपम खेर को पिछली बार फिल्म कागज 2 में देखा गया था. इस फिल्म में उनके जिगरी दोस्त और बॉलीवुड के शानदार दिवगंत एक्टर सतीश कौशिक को देखा गया था. बता दें, सतीश को आखिरी बार कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में देखा जाएगा जो आगामी 14 जून को रिलीज होने जा रही है.
अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्में
वहीं, अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म में द सिग्नेचर, विजय 69, छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दम्यान हैं. यह सभी फिल्में मौजूदा साल में रिलीज होने जा रही हैं.