ETV Bharat / entertainment

'ला पिला दे शराब' सॉन्ग में पति विक्की जैन के सामने थिरकेंगी अंकिता लोखंडे, देखें फर्स्ट लुक पोस्टर - Laa Pila De Sharaab - LAA PILA DE SHARAAB

Laa Pila De Sharaab : अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की पॉपुलर जोड़ी का पहला और नया सॉन्ग ला पिला दे शराब लॉन्च हो गया है. यहां देखें कपल का गाने से फर्स्ट लुक पोस्टर.

Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 30, 2024, 12:23 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 12:35 PM IST

मुंबई : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने बिजनेसमैन पति संग नया म्यूजिक एल्बम 'ला पिला दे शराब' लेकर आ रही हैं. बिग बॉस के बीते सीजन में धमाका करने के बाद अब यह जोड़ी एक बार फिर शोर मचाने आ रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर अपने सॉन्ग 'ला पिला दे शराब' के लॉन्च के साथ इसका फर्स्ट लुक भी शेयर किया है. 'ला पिला दे शराब' की अभी रिलीज डेट सामने नहीं है, लेकिन अंकिता के फैंस के बीच यह गाना बहुत जल्द होगा.

कब रिलीज होगा सॉन्ग?

अंकिता ने सॉन्ग 'ला पिला दे शराब' से फर्स्ट लुक शेयर किया है, उसमें वह एक कोठे में नीले रंग का एक अनारकली सूट पहने दिख रही हैं और उनके सामने पति विक्की जैन उन्हें निहार रहे हैं. विक्की के हाथ में एक शराब का गिलास है. काली पैंट और स्काई शर्ट में बैठे विक्की जैन एक शराबी के रोल में दमदार दिख रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपना नया गया लॉन्च कर यह भी लिखा है कि यह जल्द ही फैंस के बीच होगा.

'ला पिला दे शराब' के बारे में

'ला पिला दे शराब' को पॉपुलर सिंगर विशाल मिश्रा ने गाया है. इस गाने को मनन भारद्वाज ने लिखा और कंपोज किया है. सॉन्ग डायरेक्टर मिहिर गुलाटी हैं. वहीं, म्यूजिक लेबल टी-सीरीज का है. बता दें, अंकिता और विक्की को बिग बॉस के बीते सीजन में साथ में देखा गया था और कपल के बीच बिग बॉस के घर में खूब तू-तू मैं-मैं देखने को मिली थी. अब यह कपल प्यार का अनोखा तड़का लगाने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

अंकिता लोखंडे की सास पर भड़कीं राखी सावंत, बोलीं- शांति से बैठो ना

अंकिता लोखंडे ने शादी से पहले मंगतेर विक्की जैन संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, फैन बोला- परफेक्ट पिक्चर


मुंबई : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने बिजनेसमैन पति संग नया म्यूजिक एल्बम 'ला पिला दे शराब' लेकर आ रही हैं. बिग बॉस के बीते सीजन में धमाका करने के बाद अब यह जोड़ी एक बार फिर शोर मचाने आ रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर अपने सॉन्ग 'ला पिला दे शराब' के लॉन्च के साथ इसका फर्स्ट लुक भी शेयर किया है. 'ला पिला दे शराब' की अभी रिलीज डेट सामने नहीं है, लेकिन अंकिता के फैंस के बीच यह गाना बहुत जल्द होगा.

कब रिलीज होगा सॉन्ग?

अंकिता ने सॉन्ग 'ला पिला दे शराब' से फर्स्ट लुक शेयर किया है, उसमें वह एक कोठे में नीले रंग का एक अनारकली सूट पहने दिख रही हैं और उनके सामने पति विक्की जैन उन्हें निहार रहे हैं. विक्की के हाथ में एक शराब का गिलास है. काली पैंट और स्काई शर्ट में बैठे विक्की जैन एक शराबी के रोल में दमदार दिख रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपना नया गया लॉन्च कर यह भी लिखा है कि यह जल्द ही फैंस के बीच होगा.

'ला पिला दे शराब' के बारे में

'ला पिला दे शराब' को पॉपुलर सिंगर विशाल मिश्रा ने गाया है. इस गाने को मनन भारद्वाज ने लिखा और कंपोज किया है. सॉन्ग डायरेक्टर मिहिर गुलाटी हैं. वहीं, म्यूजिक लेबल टी-सीरीज का है. बता दें, अंकिता और विक्की को बिग बॉस के बीते सीजन में साथ में देखा गया था और कपल के बीच बिग बॉस के घर में खूब तू-तू मैं-मैं देखने को मिली थी. अब यह कपल प्यार का अनोखा तड़का लगाने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

अंकिता लोखंडे की सास पर भड़कीं राखी सावंत, बोलीं- शांति से बैठो ना

अंकिता लोखंडे ने शादी से पहले मंगतेर विक्की जैन संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, फैन बोला- परफेक्ट पिक्चर


Last Updated : Mar 30, 2024, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.