ETV Bharat / entertainment

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा पर भड़कीं किरण राव को 'एनिमल' की टीम से मिला जवाब, जानिए क्या बोले ? - sandeep reddy vanga

Sandeep Reddy Vanga Vs kiran Rao : आमिर खान की पत्नी किरण राव को एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने उनकी फिल्म को टारगेट करने पर एक बयान जारी किया था और फिर किरण ने इसका जवाब दिया. अब संदीप की टीम से किरण के जवाब पर रिस्पॉन्स आया है.

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2024, 11:04 AM IST

मुंबई : साल 2023 के आखिर में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाने वाली रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टार एक्शन और मारकाट वाली फिल्म 'एनिमल' की चर्चा इसकी रिलीज के महीने बाद भी बनी हुई है. बीती 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई फिल्म को साउथ फिल्मों के मास्टर संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था. एनिमल अपने हर एंगल से हिट हुई, लेकिन फिल्म में जिस तरह से महिलाओं की छवि को दिखाया है, उससे ना सिर्फ खुद महिला बल्कि आदमी समाज भी आहत हुआ है. ऐसे में एनिमल के डायरेक्टर महिला पक्ष के इस मुद्दे पर खूब ट्रोल हो रहे हैं. संदीप हाल ही में एक इंटरव्यू में कई बातों पर बोलें. इधर, आमिर खान की डायरेक्टर पत्नी किरण राव भी उनके बयानों से भड़क उठीं और अपना जोरदार पक्ष रखा. अब एनिमल की टीम ने किरण राव के बयानों पर अपना रिस्पॉन्स दिया है.

पहले जानें किरण राव ने क्या कहा ?

दरअसल, किरण राव महिला मुद्दों पर अकसर बात करती नजर आती हैं. ऐसे में एनिमल के डायरेक्टर के एक बयान ने उन्हें किरण को भड़का दिया है, जिसमें वह उनके पूर्व स्टार पति आमिर खान की फिल्मों का तर्क दे रहे थे. ऐसे में किरण ने साफ-साफ कहा कि आमिर की फिल्मों से उनका कोई लेना देना नहीं है. किरण ने यह भी कहा कि आमिर खान एक सज्जन इंसान हैं, वह अपनी कुछ फिल्मों और उन गानों के लिए भी माफी मांग चुके हैं, जो महिला विरोधी बताए गये थे. किरण ने कहा कि मैं अकसर महिला पक्ष पर बोलती हूं, लेकिन मिस्टर वांगा को ऐसा क्यों लगता है कि मैंने उनकी फिल्म को टारगेट किया है, अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो वह मिस्टर खान से बात करें'.

मिस्टर वांगा की ओर से रिस्पॉन्स

एनिमल के डायरेक्टर संदीप वांगा की टीम ने अपने एनिमल द फिल्म के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर किरण राव को उनके इस जवाब पर रिस्पॉन्स दिया है. इस पोस्ट में लिखा है, 'ना हम और ना हमारे डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने ऐसी कोई धारणा नहीं बनाी है किरण राव, बल्कि, यह एक बहुत बड़े मीडिया चैनल द्वारा रिपोर्ट किया गया तथ्य है'.

ये भी पढे़ं :

'मेरा आमिर से कोई लेना देना नहीं, दिक्कत है तो उनसे पूछो', एनिमल के डायरेक्टर पर भड़कीं किरण राव

'3 इडियट्स' स्टार आमिर खान से मिले '12th फेल' के कोचिंग टीचर, फोटो शेयर कर बोले- बहुत बढ़िया


मुंबई : साल 2023 के आखिर में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाने वाली रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टार एक्शन और मारकाट वाली फिल्म 'एनिमल' की चर्चा इसकी रिलीज के महीने बाद भी बनी हुई है. बीती 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई फिल्म को साउथ फिल्मों के मास्टर संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था. एनिमल अपने हर एंगल से हिट हुई, लेकिन फिल्म में जिस तरह से महिलाओं की छवि को दिखाया है, उससे ना सिर्फ खुद महिला बल्कि आदमी समाज भी आहत हुआ है. ऐसे में एनिमल के डायरेक्टर महिला पक्ष के इस मुद्दे पर खूब ट्रोल हो रहे हैं. संदीप हाल ही में एक इंटरव्यू में कई बातों पर बोलें. इधर, आमिर खान की डायरेक्टर पत्नी किरण राव भी उनके बयानों से भड़क उठीं और अपना जोरदार पक्ष रखा. अब एनिमल की टीम ने किरण राव के बयानों पर अपना रिस्पॉन्स दिया है.

पहले जानें किरण राव ने क्या कहा ?

दरअसल, किरण राव महिला मुद्दों पर अकसर बात करती नजर आती हैं. ऐसे में एनिमल के डायरेक्टर के एक बयान ने उन्हें किरण को भड़का दिया है, जिसमें वह उनके पूर्व स्टार पति आमिर खान की फिल्मों का तर्क दे रहे थे. ऐसे में किरण ने साफ-साफ कहा कि आमिर की फिल्मों से उनका कोई लेना देना नहीं है. किरण ने यह भी कहा कि आमिर खान एक सज्जन इंसान हैं, वह अपनी कुछ फिल्मों और उन गानों के लिए भी माफी मांग चुके हैं, जो महिला विरोधी बताए गये थे. किरण ने कहा कि मैं अकसर महिला पक्ष पर बोलती हूं, लेकिन मिस्टर वांगा को ऐसा क्यों लगता है कि मैंने उनकी फिल्म को टारगेट किया है, अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो वह मिस्टर खान से बात करें'.

मिस्टर वांगा की ओर से रिस्पॉन्स

एनिमल के डायरेक्टर संदीप वांगा की टीम ने अपने एनिमल द फिल्म के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर किरण राव को उनके इस जवाब पर रिस्पॉन्स दिया है. इस पोस्ट में लिखा है, 'ना हम और ना हमारे डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने ऐसी कोई धारणा नहीं बनाी है किरण राव, बल्कि, यह एक बहुत बड़े मीडिया चैनल द्वारा रिपोर्ट किया गया तथ्य है'.

ये भी पढे़ं :

'मेरा आमिर से कोई लेना देना नहीं, दिक्कत है तो उनसे पूछो', एनिमल के डायरेक्टर पर भड़कीं किरण राव

'3 इडियट्स' स्टार आमिर खान से मिले '12th फेल' के कोचिंग टीचर, फोटो शेयर कर बोले- बहुत बढ़िया


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.