नयनतारा-महेश बाबू से बुमराह तक, अनंत-राधिका की वेडिंग से सामने आईं UNSEEN तस्वीरें, देखें और पहचानें - Vignesh Shivan - VIGNESH SHIVAN
Anant Radhika Wedding: साउथ डायरेक्टर विग्नेश शिवन ने सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जिसमें ना सिर्फ साउथ के सितारे बल्कि भारतीय क्रिकेटर भी नजर आ रहे हैं.
By ETV Bharat Entertainment Team
Published : Jul 17, 2024, 12:23 PM IST
मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में कई फिल्मी सितारें, खिलाड़ी, पॉलिटिशियन शामिल हो गए है. हाल ही में साउथ के मशहूर फिल्म मेकर विग्नेश शिवन ने नयनतारा, महेश बाबू समेत कई सितारों के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर साझा की है. यह तस्वीर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान ली गई थी, जो 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई थी. इस ग्रैंड फंक्शन में तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां एक-दूसरे से मिले थे.
17 जुलाई को विग्नेश ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप सेल्फी साझा की है. इस सेल्फी में उनकी पत्नी-साउथ सुपरस्टार लेडी नयनतारा, महेश बाबू और उनके परिवार, सूर्या, ज्योतिका, अखिल अक्किनेनी, जेनेलिया डिसूजा, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह- उनकी पत्नी संजना गणेशन और पृथ्वीराज सुकुमारन अपनी पत्नी सुप्रिया मेनन के साथ नजर आ रहे हैं.
सेल्फी में पृथ्वीराज सुकुमारन-सुप्रिया, बुमराह-संजना अन्य मेहमानों के बीच बैठे हुए देख सकते हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'ब्यूटीफुल पीपल के साथ ब्यूटीफुल टाइम.' इस तस्वीर को उन्होंने लाल दिल और नजर वाले इमोजी के साथ जोड़ा है.
इससे पहले विग्नेश ने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी के और उनकी फैमिली के साथ तस्वीर पोस्ट की थी. ये तस्वीर भी अंबानी के ग्रैंड फंक्शन में क्लिक की गई थी. तस्वीर को उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मेरे घर का सबसे बड़ा फ्रेम.' तस्वीर में विग्नेश के साथ उनकी पत्नी नयनतारा, कैप्टन कूल एमएस धोनी-उनकी पत्नी साक्षी को कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर पर उनके फैन ने खूब प्यार बरसाया है.