ETV Bharat / entertainment

ब्रिटेन के पूर्व PM से जॉन सीना का ढोल पर डांस, अनंत-राधिका वेडिंग के 10 UNBELIEVABLE मोमेंट देख कहेंगे असंभव - Anant Radhika Wedding - ANANT RADHIKA WEDDING

Anant Radhika Wedding UNBELIEVABLE MOMENT : अनंत-राधिका की शादी में कुछ ऐसे मोमेंट भी हुए हैं, जिनपर विश्वास करना इतना आसान नहीं हैं. इन वीडियो को देख आप यकीनन पॉपुलर कैरी मिनाटी की भाषा में कहेंगे असंभव.

Anant Radhika Wedding
अनंत-राधिका वेडिंग (IMAGE- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 13, 2024, 11:26 AM IST

Updated : Jul 13, 2024, 2:42 PM IST

मुंबई : अंबानी परिवार ने पूरी दुनिया को बता दिया कि शादी हो तो ऐसी. मुकेश अंबानी ने अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में अपनी ही कंपनी की टैगलाइन 'कर लो दुनिया मुट्ठी में' को हकीकत में बदलकर रख दिया है. अनंत-राधिका की शादी में मुकेश अंबानी ने देश और दुनिया की दिग्गज हस्तियों को एक ही छत के नीचे खड़ा कर उन्हें इन्जॉय करने का मौका दिया. ऐसे में अनंत-राधिका की इस शाही से भी शाही शादी से हम ढूंढकर लाए हैं वो UNBELIEVABLE मोमेंट, जिनकी 90 के दशक के लोगों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.

जॉन सीना का डांस

अगर आप 90 के दशक हैं तो आपके लिए यह एक सपने जैसा ही होगा कि जॉन सीना, जिन्हें आपने हमेशा रिंग में देखा और वो आपके देश में आकर आपके भारतीय परिधान में ढोल पर डांस और वो भी बारात में, यकीनन आपने ऐसा सोचा भी नहीं होगा. लेकिन इस असंभव को संभव किया है एशिया के सबसे अमीर भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने.

ब्रिटेन के पूर्व पीएम

भारत पर 200 साल तक राज करने वाला देश ब्रिटेन भी आज भारत के सामने गरीब सा लग रहा है, क्योंकि मुकेश अंबानी ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और टोनी ब्लेयर को सपरिवार बेटे की शादी में इनवाइट किया. बोरिस तो अपना पूरा परिवार लेकर भारत आए और शादी में नाचते भी दिखे. एक वायरल वीडियो में बोरिस बच्चे को गोद में लेकर डांस करते दिख रहे हैं.

फीफा प्रेजिडेंट रणवीर सिंह के साथ डांस

दुनिया का सबसे बड़ा खेल फुटबॉल को माना जाता है. वहीं, फीफा (फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण निकाय) के अध्यक्ष गियानी इन्फेनटिनो भी अनंत-राधिका की शादी के मेहमान थे. यहां गियानी इन्फेनटिनो ने वर्ल्ड फेमस सिंगर एपी ढिल्लों के गानों पर स्टेज पर रणवीर सिंह के साथ डांस किया. क्या कभी आपने ऐसा सोचा था?

रजनीकांत का डांस

साउथ सिनेमा के भगवान और सुपरस्टार थलाइवा के फैंस इस बात से बेहद खुश होंगे कि उन्होंने अपने भगवान को बारात में नाचते हुए देखा. रजनीकांत को अनंत की बारात में अनिल कपूर और रणवीर सिंह के साथ देसी स्टाइल मटकते हुए देखा गया है, जिसमें मुकेश अंबानी भी थिरकते नजर आए हैं.

राधिका मर्चेंट की एंट्री

आप और हम जैसे आम लोगों के घर में शादी होती है तो हमारी बेटी या बहन जब दुल्हन के रूप में एंट्री लेती हैं तो कई एंट्री सॉन्ग बजते हैं, लेकिन मुकेश अंबानी ने अपनी छोटी बहू राधिका की ब्राइडल एंट्री पर सिंगर की लाइन खड़ी कर दी. इसमें राधिका की ब्राइडल एंट्री पर श्रेया घोषाल ने लाइव गाना गाया. अनंत-राधिका जैसी शादी आमजन सपने में भी अफोर्ड नहीं कर सकता.

सलमान खान पर कैटरीना की नजर

अनंत-राधिका की शादी में कैटरीना कैफ अपने स्टार हसबैंड विक्की कौशल संग पहुंची थीं. वहीं, एक वीडियो में सलमान खान और शाहरुख खान को भंगड़ा पाले पर डांस करते देखा जा रहा है, जो कि यह भी 90 के दशक के लोगों के लिए एक सपने से कम नहीं हैं. वहीं, पति विक्की के साथ खड़ी कैटरीना एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान का डांस देख मुस्कुरा रही हैं. है ना यह भी मजेदार. इस कलयुग में अभी और क्या देखना बाकी है, यो तो मुकेश अंबानी ही बता सकते हैं.

रणबीर आलिया-कैटरीना

वहीं, राम मंदिर के उद्धघाटन के बाद एक्स कपल कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर को एक बार फिर साथ में देखा गया है. रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे थे और यहां रणबीर, कैटरीना, आलिया भट्ट और विक्की कौशल सब एक साथ डांस करते नजर आए. है प्रभु ये क्या हुआ?

अनिल कपूर का डांस

फिल्म राम लखन में लखन का किरदार कर छाए अनिल कपूर ने 'माई नेम इज लखन' पर डांस कर मजा बांध दिया है. अनिल कपूर के फैंस ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें अनिल कपूर को ऐसे किसी शादी में अपने ही गाने पर खुलकर नाचते हुए देखा जाएगा.

विराट कोहली- अनुष्का शर्मा

अनंत-राधिका की शादी में सबसे ज्यादा कमी खली है स्टार कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की. यह ग्लोबल कपल मुकेश अंबानी के छोटे बेटे के एक भी फंक्शन में नहीं दिखा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि मुकेश अंबानी ने पूरी दुनिया खरीद ली, लेकिन विराट-अनुष्का को खरीद नहीं पाए. बता दें, विराट-अनुष्का लंदन में ही रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

5 चंद्रयान मिशन लॉन्च, 10 ऑस्कर होस्ट, अनंत-राधिका के वेडिंग बजट में 20 बार बन जाएगी 'बाहुबली 2' - Anant Radhika Wedding Budget


WATCH: अनंत-राधिका की शादी में शाहरुख-सलमान 'भंगड़ा पाले' पर कर रहे थे डांस, 'भाईजान' को निहार रही थीं कैटरीना कैफ - Anant Radhika Wedding Watch


WATCH : अनंत-राधिका की शादी में SRK ने छुए अमिताभ-जया के पैर, रजनीकांत के आगे भी जोड़े हाथ, फैंस बोले- संस्कारी किंग - Anant Radhika wedding

मुंबई : अंबानी परिवार ने पूरी दुनिया को बता दिया कि शादी हो तो ऐसी. मुकेश अंबानी ने अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में अपनी ही कंपनी की टैगलाइन 'कर लो दुनिया मुट्ठी में' को हकीकत में बदलकर रख दिया है. अनंत-राधिका की शादी में मुकेश अंबानी ने देश और दुनिया की दिग्गज हस्तियों को एक ही छत के नीचे खड़ा कर उन्हें इन्जॉय करने का मौका दिया. ऐसे में अनंत-राधिका की इस शाही से भी शाही शादी से हम ढूंढकर लाए हैं वो UNBELIEVABLE मोमेंट, जिनकी 90 के दशक के लोगों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.

जॉन सीना का डांस

अगर आप 90 के दशक हैं तो आपके लिए यह एक सपने जैसा ही होगा कि जॉन सीना, जिन्हें आपने हमेशा रिंग में देखा और वो आपके देश में आकर आपके भारतीय परिधान में ढोल पर डांस और वो भी बारात में, यकीनन आपने ऐसा सोचा भी नहीं होगा. लेकिन इस असंभव को संभव किया है एशिया के सबसे अमीर भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने.

ब्रिटेन के पूर्व पीएम

भारत पर 200 साल तक राज करने वाला देश ब्रिटेन भी आज भारत के सामने गरीब सा लग रहा है, क्योंकि मुकेश अंबानी ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और टोनी ब्लेयर को सपरिवार बेटे की शादी में इनवाइट किया. बोरिस तो अपना पूरा परिवार लेकर भारत आए और शादी में नाचते भी दिखे. एक वायरल वीडियो में बोरिस बच्चे को गोद में लेकर डांस करते दिख रहे हैं.

फीफा प्रेजिडेंट रणवीर सिंह के साथ डांस

दुनिया का सबसे बड़ा खेल फुटबॉल को माना जाता है. वहीं, फीफा (फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण निकाय) के अध्यक्ष गियानी इन्फेनटिनो भी अनंत-राधिका की शादी के मेहमान थे. यहां गियानी इन्फेनटिनो ने वर्ल्ड फेमस सिंगर एपी ढिल्लों के गानों पर स्टेज पर रणवीर सिंह के साथ डांस किया. क्या कभी आपने ऐसा सोचा था?

रजनीकांत का डांस

साउथ सिनेमा के भगवान और सुपरस्टार थलाइवा के फैंस इस बात से बेहद खुश होंगे कि उन्होंने अपने भगवान को बारात में नाचते हुए देखा. रजनीकांत को अनंत की बारात में अनिल कपूर और रणवीर सिंह के साथ देसी स्टाइल मटकते हुए देखा गया है, जिसमें मुकेश अंबानी भी थिरकते नजर आए हैं.

राधिका मर्चेंट की एंट्री

आप और हम जैसे आम लोगों के घर में शादी होती है तो हमारी बेटी या बहन जब दुल्हन के रूप में एंट्री लेती हैं तो कई एंट्री सॉन्ग बजते हैं, लेकिन मुकेश अंबानी ने अपनी छोटी बहू राधिका की ब्राइडल एंट्री पर सिंगर की लाइन खड़ी कर दी. इसमें राधिका की ब्राइडल एंट्री पर श्रेया घोषाल ने लाइव गाना गाया. अनंत-राधिका जैसी शादी आमजन सपने में भी अफोर्ड नहीं कर सकता.

सलमान खान पर कैटरीना की नजर

अनंत-राधिका की शादी में कैटरीना कैफ अपने स्टार हसबैंड विक्की कौशल संग पहुंची थीं. वहीं, एक वीडियो में सलमान खान और शाहरुख खान को भंगड़ा पाले पर डांस करते देखा जा रहा है, जो कि यह भी 90 के दशक के लोगों के लिए एक सपने से कम नहीं हैं. वहीं, पति विक्की के साथ खड़ी कैटरीना एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान का डांस देख मुस्कुरा रही हैं. है ना यह भी मजेदार. इस कलयुग में अभी और क्या देखना बाकी है, यो तो मुकेश अंबानी ही बता सकते हैं.

रणबीर आलिया-कैटरीना

वहीं, राम मंदिर के उद्धघाटन के बाद एक्स कपल कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर को एक बार फिर साथ में देखा गया है. रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे थे और यहां रणबीर, कैटरीना, आलिया भट्ट और विक्की कौशल सब एक साथ डांस करते नजर आए. है प्रभु ये क्या हुआ?

अनिल कपूर का डांस

फिल्म राम लखन में लखन का किरदार कर छाए अनिल कपूर ने 'माई नेम इज लखन' पर डांस कर मजा बांध दिया है. अनिल कपूर के फैंस ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें अनिल कपूर को ऐसे किसी शादी में अपने ही गाने पर खुलकर नाचते हुए देखा जाएगा.

विराट कोहली- अनुष्का शर्मा

अनंत-राधिका की शादी में सबसे ज्यादा कमी खली है स्टार कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की. यह ग्लोबल कपल मुकेश अंबानी के छोटे बेटे के एक भी फंक्शन में नहीं दिखा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि मुकेश अंबानी ने पूरी दुनिया खरीद ली, लेकिन विराट-अनुष्का को खरीद नहीं पाए. बता दें, विराट-अनुष्का लंदन में ही रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

5 चंद्रयान मिशन लॉन्च, 10 ऑस्कर होस्ट, अनंत-राधिका के वेडिंग बजट में 20 बार बन जाएगी 'बाहुबली 2' - Anant Radhika Wedding Budget


WATCH: अनंत-राधिका की शादी में शाहरुख-सलमान 'भंगड़ा पाले' पर कर रहे थे डांस, 'भाईजान' को निहार रही थीं कैटरीना कैफ - Anant Radhika Wedding Watch


WATCH : अनंत-राधिका की शादी में SRK ने छुए अमिताभ-जया के पैर, रजनीकांत के आगे भी जोड़े हाथ, फैंस बोले- संस्कारी किंग - Anant Radhika wedding

Last Updated : Jul 13, 2024, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.