मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर बीते दिन खबर आई थी कि वह तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे और दिग्गज अभिनेता की एन्जियोप्लास्टी हुई थी. अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर से फैंस के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया था. इसके बाद जब बिग बी को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग 1 में देखा गया तो फैंस के चेहरे खिल उठे. यहां बिग बी एकदम फिट एंड फाइन नजर आए.
अमिताभ बच्चन ने सचिन संग देखा मैच
अमिताभ बच्चन इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग 1 में अपनी क्रिकेट टेनिस टीम माझी मुंबई का फाइनल मुकाबला देखने गए थे. फाइनल में अमिताभ बच्चन की टीम का मुकाबला सैफ अली खान और करीना कपूर खान की टीम टाइगर्स ऑफ कोलकाता से हुआ था. फाइनल मुकाबले में सैफ-करीना की टीम ने बिग बी की टीम को हराकर इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के पहले सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की.
अस्पताल में भर्ती होने की खबर को बताया फेक
वहीं, बिग बी को उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बीच जब पवेलियन में बिल्कुल फिट देखा गया, तो उनसे इस पर सवाल पूछा गया. इस पर दिग्गज अभिनेता ने इस खबर को फेक बताया. इतना ही नहीं, बिग बी ने आधी रात को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और अपने बेटे अभिषेक बच्चन संग बैठ मैच देख रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में बिग बी ने लिखा है, 'सचिन तेंदुलकर के साथ फाइनल मैच देखने का अनुभव शानदार रहा'.
बता दें, अमिताभ बच्चन मौजूदा साल की 9 मई को प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी स्टारर फिल्म में नजर आएंगे.