ETV Bharat / entertainment

अल्लू अर्जुन के मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू से हटा पर्दा, सेलेब्स और फैंस के लाइक की आई भरमार - Allu Arjun Wax Statue - ALLU ARJUN WAX STATUE

Allu Arjun Wax Statue : पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन का दुबई स्थित मैडम तुसाद में लगे वैक्स स्टैच्यू से पर्दा हट गया है. अब एक्टर के फैंस और सेलेब्स जमकर एक्टर पर लाइक लुटा रहे हैं.

अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 29, 2024, 11:59 AM IST

Updated : Mar 29, 2024, 12:17 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 21 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म पुष्पा से वर्ल्डवाइड फेमस हुए स्टार अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए गुडन्यूज आई है. एक्टर का मैडम तुसाद दुबई में वैक्स स्टैच्यू लगा है. बीती 28 मार्च की रात को एक्टर के स्टैच्यू से पर्दा हटाया गया है. इससे पहले एक्टर ने अपने वैक्स स्टैच्यू की झलक भी दिखलाई थी. अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपने वैक्स स्टैच्यू की झलक अपने फैंस को दिखलाई है और अब फैंस समेत सेलेब्स भी उनके स्टैच्यू पर प्यार लुटा रहे हैं.

Allu Arjun wax statue
अल्लू अर्जुन और फैमिली
Allu Arjun wax statue
अल्लू अर्जुन और फैमिली
Allu Arjun wax statue
अल्लू अर्जुन और फैमिली

आइकोनिक लुक में दिखा अल्लू अर्जुन का वैक्स स्टैच्यू

बता दें, अल्लू अर्जुन का वैक्स स्टैच्यू उनकी सुपरहिट फिल्म अला वैकुंठपुरमुलो के लुक और फिल्म पुष्पा के आइकोनिक स्टायल 'मैं झुकेगा नहीं...' में तैयार किया गया है. अल्लू अर्जुन ने खुद अपने वैक्स स्टैच्यू का अनावरण किया और इस मौके पर उनकी फैमिली भी मौजूद थी. अल्लू अर्जुन अपने वैक्स स्टैच्यू में रेड कोट, व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में डैपर लुक में दिख रहे हैं. वहीं. अल्लू अर्जुन और उनके स्टैच्यू में फर्क करना मुश्किल हो रहा है.

Allu Arjun wax statue
अल्लू अर्जुन और फैमिली

फैंस और सेलेब्स लुटा रहे प्यार

वहीं, अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपने मोम के पुतले की तस्वीरें शेयर की हैं. इस पर राम चरण की पत्नी और अल्लू अर्जुन की भाभी उपासना कामिनेनी, कजिन वरुण कोनिडेला, लक्ष्मी मंचू, कल्याण देव समेत कई स्टार्स ने एक्टर की तारीफ की है. वहीं, अल्लू अर्जुन के फैंस की उनके मोम के पुतले पर लाइक की बाढ़ आ गई है.

ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पर अल्लू अर्जुन के हुए 25 मिलियन फैंस, जानें लिस्ट में कौन साउथ स्टार है टॉप पर


हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 21 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म पुष्पा से वर्ल्डवाइड फेमस हुए स्टार अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए गुडन्यूज आई है. एक्टर का मैडम तुसाद दुबई में वैक्स स्टैच्यू लगा है. बीती 28 मार्च की रात को एक्टर के स्टैच्यू से पर्दा हटाया गया है. इससे पहले एक्टर ने अपने वैक्स स्टैच्यू की झलक भी दिखलाई थी. अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपने वैक्स स्टैच्यू की झलक अपने फैंस को दिखलाई है और अब फैंस समेत सेलेब्स भी उनके स्टैच्यू पर प्यार लुटा रहे हैं.

Allu Arjun wax statue
अल्लू अर्जुन और फैमिली
Allu Arjun wax statue
अल्लू अर्जुन और फैमिली
Allu Arjun wax statue
अल्लू अर्जुन और फैमिली

आइकोनिक लुक में दिखा अल्लू अर्जुन का वैक्स स्टैच्यू

बता दें, अल्लू अर्जुन का वैक्स स्टैच्यू उनकी सुपरहिट फिल्म अला वैकुंठपुरमुलो के लुक और फिल्म पुष्पा के आइकोनिक स्टायल 'मैं झुकेगा नहीं...' में तैयार किया गया है. अल्लू अर्जुन ने खुद अपने वैक्स स्टैच्यू का अनावरण किया और इस मौके पर उनकी फैमिली भी मौजूद थी. अल्लू अर्जुन अपने वैक्स स्टैच्यू में रेड कोट, व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में डैपर लुक में दिख रहे हैं. वहीं. अल्लू अर्जुन और उनके स्टैच्यू में फर्क करना मुश्किल हो रहा है.

Allu Arjun wax statue
अल्लू अर्जुन और फैमिली

फैंस और सेलेब्स लुटा रहे प्यार

वहीं, अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपने मोम के पुतले की तस्वीरें शेयर की हैं. इस पर राम चरण की पत्नी और अल्लू अर्जुन की भाभी उपासना कामिनेनी, कजिन वरुण कोनिडेला, लक्ष्मी मंचू, कल्याण देव समेत कई स्टार्स ने एक्टर की तारीफ की है. वहीं, अल्लू अर्जुन के फैंस की उनके मोम के पुतले पर लाइक की बाढ़ आ गई है.

ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पर अल्लू अर्जुन के हुए 25 मिलियन फैंस, जानें लिस्ट में कौन साउथ स्टार है टॉप पर


Last Updated : Mar 29, 2024, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.