हैदराबाद: संध्या थिएटर भगदड़ मामले में गिरफ्तार किए गए अभिनेता अल्लू अर्जुनु को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट से चंचल गुड़ा जेल लेकर जा रही है. वहीं, कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 27 तारीख तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है. वहीं पुष्पा 2 एक्टर ने तत्काल राहत के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट का रुख किया है. बता दें अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर के बाहर हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में आज 13 दिसंबर 2024 को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया. मेडिकल टेस्ट के बाद उन्हें नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया था. जहां उनके केस की सुनवाई हुई.
कोर्ट में अल्लू अर्जुन के वकील की दलीलें
- पुलिस ने रिमांड रिपोर्ट में अल्लू अर्जुन का नाम ए 11 बताया
- रिमांड रिपोर्ट से पता चलता है कि अल्लू अर्जुन को दोपहर 1.30 बजे गिरफ्तार किया गया था.
- 'अल्लू अर्जुन की रद्द याचिका पर सुनवाई तत्काल नहीं है', पीपी ने अदालत से सोमवार को सुनवाई करने को कहा
- 'चूंकि अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है, इसलिए यदि आवश्यक हुआ तो उन्हें जमानत के लिए एक और याचिका दायर करनी होगी', पीपी ने तर्क दिया
- अल्लू अर्जुन के वकील निरंजन रेड्डी ने तर्क दिया कि कैंसलेशन पीटिशन में ही अंतरिम जमानत दी जानी चाहिए
- अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म के हर रिलीज वाले दिन थिएटर जाते हैं: एडवोकेट निरंजन रेड्डी
- थिएटर मालिकों और निर्माता ने पुलिस को सूचित किया: वकील निरंजन रेड्डी
- रात 9.40 बजे अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर गए और पहली मंजिल पर बैठे: वकील निरंजन रेड्डी
- भगदड़ में मरने वाली महिला थिएटर के ग्राउंड फ्लोर पर थी: एडवोकेट निरंजन रेड्डी
- अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी उन्हें पर्सनल फ्रीडम के साथ न्याय नहीं है: वकील निरंजन रेड्डी
- निरंजन रेड्डी ने तर्क दिया कि अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दी जानी चाहिए क्योंकि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है
- जब बंदी संजय को गिरफ्तार किया गया तो हाई कोर्ट ने रिमांड पर रोक लगा दी: वकील निरंजन रेड्डी
- गुजरात उच्च न्यायालय ने रईस फिल्म प्रमोशन भगदड़ मामले में शाहरुख खान को बर्खास्त कर दिया: वकील निरंजन रेड्डी
क्या है मामला
पुष्पा 2 सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई. बढ़ती डिमांड के चलते मेकर्स ने 4 दिसंबर की रात को पेड प्रीव्यू चलाए जिसके चलते थिएटर्स में खूब भीड़ हुई. उसी वक्त अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर पहुंच गए जिसके चलते भीड़ बेकाबू हो गई और वहां भगदड़ मच गई. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और उसी में अपने दो बच्चो के साथ फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई. जिसके परिवार ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया और अब आज 13 दिसंबर को पुलिस अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करके ले गई.