मुंबई : बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लेकर चौंकाने वाली खबर आई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2024 में अपना जलवा दिखाया था. यहां, आलिया ने ग्लैमरस लुक को छोड़ देसी लुक में रेड कार्पेट पर महफिल अपने नाम की थी. गौरतलब है कि आलिया मेट गाला 2024 की उन स्टार्स में शामिल थी, जिनको सबसे ज्यादा फेम मिला था. अब यह फेम एक्ट्रेस पर भारी पड़ता दिख रहा है. दरअसल, आलिया भट्ट का नाम ब्लॉकआउट 2024 लिस्ट में दर्ज हुआ है. आलिया इवेंट में दुनिया के इस ज्वलंत मुद्दे पर चुप्पी साधने के चलते आलोचना शिकार हो रही हैं. इस लिस्ट में कई विदेशी स्टार्स के नाम भी शामिल हैं.
आखिर क्या है मामला ?
बीते कुछ महीनों से यह चर्चा है कि कुछ वर्ल्ड फेमस स्टार्स ने इजरायल के गाजा पर अटैक पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की है. मेट गाला 2024 के बाद अब यह मुद्दा और भी ज्यादा गरमा गया है. वहीं, लोग एक्स (पहले ट्विटर) पर कुछ ब्लॉक्ड सेलेब्स की लिस्ट शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर बायकॉट और ब्लॉकिंग कैंपेन का उद्देश्य फेमस पर्सनैलिटी को शांति के आह्वान को बढ़ावा देने के लिए अपने बड़े प्लेटफार्मों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है, लेकिन आलिया भट्ट समेत नीचे दिए गये इन स्टार्स ने इस मुद्दे पर बिल्कुल भी मुंह नहीं खोला.
लिस्ट में कौन-कौन सेलेब्स शामिल
इस ब्लॉकआउट लिस्ट 2024 में आलिया भट्ट के साथ-साथ किम कार्दशियन, वर्ल्ड फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट, बियॉन्से, कायली जेनर, जेंडाया, माइली सायरस, सेलेना गोमेज, कायली कार्दशियन, एरिना ग्रैंडे, डोजा कैट, डेमी लोवाटो, लिज्जो, निक्की मिनाज, ट्रैविस स्कॉट, कैटी पैरी, जैक एफ्रॉन, जो जोनस, केविन जोनस और जस्टिन टिंबरलेक समेत कई स्टार्स के नाम शामिल हैं.
पहली बार मेट गाला नहीं गई हैं आलिया भट्ट
बता दें, आलिया भट्ट दूसरी बार मेट गाला के रेड कार्पेट पर चली हैं. इससे पहले 2023 में एक्ट्रेस को यहां देखा गया था. वहीं, एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा था कि वह अपने देश को मेट गाला में बतौर साड़ी पहनकर रिप्रेजेंट कर बेहद खुश हैं. बता दें, आलिया ने मेट गाला 2024 में सब्यासाची मुखर्जी की डिजाइनर साड़ी पहनी थी.