मुंबई: बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के अलावा दोस्ती के लिए भी जाने जाते हैं. कपूर फैमिली के साथ उनका रिश्ता हमेशा से अच्छा रहा है. इसका उदाहरण ईद के मौके पर देखने को मिला है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ईद मनाने के लिए सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे. सलमान के घर से आलिया और रणबीर की तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट खास मुलाकात के लिए 'दबंग' सुपरस्टार सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट गए थे. सलमान के किसी करीबी ने सुपरस्टार के घर से रणबीर और आलिया के साथ उनकी तस्वीरें साझा कीं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वायरल तस्वीर में आलिया को व्हाइट कलर के फ्लोरल सूट में देखा जा सकता है. वहीं ब्लू डेनिम जैकेट, मैचिंग जींस के साथ स्काई ब्लू टी-शर्ट में एनिमल स्टार काफी हैंडसम लग रहे हैं. दोनों को अपने एक फैन के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है.
ईद के अवसर पर फैंस से मिलने के लिए सलमान खान गैलेक्सी के बालकनी में पहुंचे. खास दिन पर भाईजान ने व्हाइट कलर का पठानी सूट चुना था. पिछले ही साल सुपरस्टार को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद यह सलमान की बालकनी में पहली उपस्थिति थी. इस दौरान सिक्योरिटी भी हाई अलर्ट पर थे.
वर्क फ्रंट
रणबीर कपूर फिलहाल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण पर काम कर रहे हैं. नितेश तिवारी की निर्देशित फिल्म में वे प्रभु राम का किरदार निभाते दिखेंगें. इसके अलावा उनके पाइपलाइन में संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर भी है, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होने की उम्मीद है. एनिमल के सीक्वल पर भी काम चल रहा है, जिसका नाम एनिमल पार्क नाम हो हो सकता है.
वहीं, आलिया भट्ट आगामी फिल्म 'जिगरा' की रिलीज की तैयारी कर रही हैं, जिसमें वेदांग रैना भी हैं. उन्होंने YRF स्पाई यूनिवर्स में भी एंट्री की है. वहीं वाईआरएफ की एक फिल्म में जासूस का किरदार निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म में बॉबी देओल एक बार फिर विलेन के किरदार में नजर आएंगे.
सलमान खान ने ईद के मौके पर अपनी आगामी फिल्म सिकंदर का एलान किया है. यह फिल्म 2025 में ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा वह धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'द बुल' में भी नजर आएंगे.