मुंबई: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म जिगरा से चर्चा में हैं. जिगरा बीती 11 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर रिलीज हुई है. फिल्म में आलिया एक डेयरिंग सिस्टर के रोल में हैं, जो अपने बेगुनाह भाई को जेल से रिहा कराने में जुटी हैं. जिगरा के थिएटर में होने के दौरान आलिया भट्ट को लेकर एक शॉकिंग खबर आई है. आलिया भट्ट ने अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया है. यह सभी जानते हैं कि आलिया भट्ट को एडीएचडी यानि अटेनशन डिफिशिएट हाईएक्टिविटी डिसऑर्डर है. इस बीमारी में ध्यान की कमी और चीजों पर गुस्सैल रवैये से तुरंत रिएक्ट करना शामिल होता है. अब आलिया ने अपनी इस बीमारी पर मुहर लगा दी है.
आलिया में निकली बच्चों वाली बीमारी
आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया है, उन्हें एडीएचडी की बीमारी के बारे में पता चला है, यह सब एक साइकोलॉजिकल टेस्ट के बाद सामने आया है. आलिया भट्ट ने बताया कि बचपन में वह अपनी क्लास के बच्चों से दूर हो जाया करती थीं और कभी-कभी बातचीत के दौरान गुस्सा हो जाया करती थीं. हाल ही में आलिया को अपनी इस बीमारी के बारे पता चला है. जब आलिया ने अपने दोस्तों को अपनी बीमारी के बारे में बताया तो आलिया के दोस्तों ने उनसे कहा कि वो पहले से ही जानते थे.
आलिया भट्ट ने कबूला
आलिया ने आगे कहा, मैं समझ गई हूं कि मैं कैमरे के आगे शांत क्यों हूं, जब कभी भी मैं कैमरे के सामने होती हूं, तो अपने रोल पर ही केंद्रित रहती हूं और राहा के साथ भी मैं नॉर्मल रहती हूं'. वहीं, आलिया ने अपनी स्टार भाभी करीना कपूर के चैट शो व्हाट वुमन वांट्स में खुलासा किया था कि वह एंग्जाइटी से जूझ रही हैं, वहीं, जब पैपराजी ने आलिया और रणबीर के साथ राहा की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, तो एक्ट्रेस नाराज हो गई थीं. आलिया नहीं चाहती थी उनकी बेटी का चेहरा लोगों के सामने आए. बता दें, यह बीमारी ज्यादातर बच्चों में पाई जाती है.