मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर अक्षय कुमार की एक्शन-एंटरटेनर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज को तैयार है. टाइगर श्रॉफ के साथ एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म में धमाल मचाते नजर आएंगे. ऐसे में जानकारी के अनुसार एक्शन के बाद अब 'खिलाड़ी' एक्टर कॉमेडी के साथ फैंस को गुदगुदाते नजर आएंगे. जानकारी के अनुसार कॉमेडी के लिए अक्षय कुमार ने 'फुकरे' के निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा के साथ हाथ मिलाया है और वह अब कॉमेडी में नजर आएंगे.
बता दें कि अक्षय कुमार और मृगदीप सिंह लांबा की अगली फिल्म एक आउट-एंड-आउट कॉमिक एंटरटेनर है और इस कॉमेडी-एंटरटेनर की शूटिंग इसी साल 2024 में शुरू होगी. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 2024 की दूसरी छमाही में फ्लोर पर आ जाएगी और अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. अन्य कॉमेडीज की तरह इस फिल्म में भी अक्षय कुमार के साथ अन्य एक्टर्स का एक ग्रुप होगा. फिल्म के लिए कास्टिंग चल रही है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म गौतम मेहरा द्वारा लिखी गई है और महावीर जैन द्वारा निर्मित है.
इस बीच अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी टाइगर श्रॉफ के साथ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है. अक्षय कुमार की झोली में वेलकम टू द जंगल भी है, जिसकी शूटिंग में खिलाड़ी स्टार व्यस्त हैं. इसके साथ ही उनकी झोली में जॉली एलएलबी 3 और हाउसफुल 5 जैसी फिल्में भी हैं.