मुंबई : अक्षय कुमार एक बार फिर कॉमेडी फिल्मों के पॉपुलर डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं. अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी 'हेरा-फेरी', 'भागम-भाग', 'गरम-मसाला', 'दे दना दन' और 'खट्टा मीठा' समेत कई हिट कॉमेडी फिल्में दे चुकी है. अब 14 साल बाद यह जोड़ी अलग लेवल की हॉरर कॉमेडी फिल्म से लौट रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म काला जादू और सबसे पुराने अंधविश्वास पर बेस्ड होगी. प्रियदर्शन ने फिल्म को हरी झंडी दे दी है.
डायरेक्टर ने किया कंफर्म
एक इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने कहा है, 'मैं राम मंदिर पर बनने वाली डाक्यूमेंट सीरीज का काम खत्म कर चुका हूं और अब मैं अपनी सबसे खास फिल्म करने की तैयारी में हूं, मैं इसे अक्षय कुमार के साथ करूंगा, इसे एकता कपूर प्रोड्यूस करेंगी, यह एक हॉरर फैंटेसी फिल्म है'.
आपको याद हो, 'भूल भुलैया' जैसी सुपरहिट फिल्म को प्रियदर्शन ने ही डायरेक्ट किया था. इसमें अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी ने कमाल कर दिया था. आपको यह भी याद होगा कि 'भूल-भुलैया' एक साइकोलॉजिकल कॉमेडी फिल्म थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था, लेकिन इस बार अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी अलग लेवल की हॉरर कॉमेडी फिल्म ला रही है.
फिल्म की कहानी क्या है?
वहीं, अपनी नई फिल्म को 'भूल भुलैया' से अलग बताते हुए डायरेक्टर ने कहा है, 'वो एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी, लेकिन मेरी नई फिल्म भारत के सबसे पुराने अंधविश्वास और काला जादू पर बेस्ड होगी, अक्षय के साथ जब भी काम किया है, मजा ही आया है, मैं अक्षय के साथ एक अच्छी कहानी का इंतजार कर रहा था, अब वो समय आ गया है.'
बता दें, अभी फिल्म कब शुरू होगी इसकी डायरेक्टर ने कोई जानकारी नहीं दी है. इधर, अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस हालिया रिलीज फिल्म बड़े मियां छोटे मियां डिजास्टर साबित हुई है.