ETV Bharat / entertainment

अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' की शूटिंग खत्म, फ्रेंचाइजी के 13 साल पूरे होने पर आया स्पेशल वीडियो - Ajay Devgn - AJAY DEVGN

Singham Again Wraps Up: 'सिंघम' के 13 साल पूरे के खास मौके पर रोहित शेट्टी ने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने यह भी बताया कि अजय देवगन ने उनकी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग पूरी कर ली है.

Ajay Devgn-Rohit Shetty
अजय देवगन-रोहित शेट्टी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 22, 2024, 3:35 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और फिल्म मेकर रोहित शेट्टी बॉलीवुड में सबसे सफल एक्टर-निर्देशक की जोड़ियों में से एक हैं. जिन्होंने एक साथ कई सफल फिल्में दी हैं. अभी उनकी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' है जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी कर ली है. रोहित ने हाल ही में इस कॉप यूनिवर्स की पहली फिल्म 'सिंघम' के 13 साल पूरे होने के मौके पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने 'सिंघम अगेन' की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी.

'सिंघम' को हुए 13 साल पूरे

आज, 22 जुलाई, 2024 को रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो पोस्ट किया, क्योंकि उनकी और अजय देवगन की फिल्म सिंघम की रिलीज को 13 साल हो गए हैं. उन्होंने अपने फॉलोअर्स को अपने आने वाले प्रोजेक्ट सिंघम अगेन के पर्दे के पीछे की झलक दिखाई और बताया कि अजय ने आज इसकी शूटिंग पूरी कर ली है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा - आज सिंघम के 13 साल पूरे हो गए हैं और आज हम अजय सर के साथ सिंघम अगेन की शूटिंग भी पूरी कर रहे हैं. बतौर निर्देशक यह मेरी उनके साथ 13वीं फिल्म है, लेकिन यह सफर 90 के दशक में शुरू हुआ था जब मैं उनके साथ काम कर रहा था. 33 साल बाद भी हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. इस दिवाली सिनेमाघरों में मिलते हैं.

फैंस के आए ये रिएक्शन

रोहित के इस पोस्ट पर फैंस ने कई तरह के रिएक्शन दिए. एक फैन ने लिखा-सबसे बेहतरीन जोड़ी. वहीं एक ने लिखा- सबसे अच्छी दोस्ती. एक ने लिखा- सिंघम हमेशा के लिए है. एक फैन ने लिखा- अब और इंतजार नहीं हो रहा रोहित सर. अजय देवगन के साथ एक्शन फिल्म सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे कई स्टार कलाकार हैं. यह फिल्म 2024 में दिवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और फिल्म मेकर रोहित शेट्टी बॉलीवुड में सबसे सफल एक्टर-निर्देशक की जोड़ियों में से एक हैं. जिन्होंने एक साथ कई सफल फिल्में दी हैं. अभी उनकी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' है जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी कर ली है. रोहित ने हाल ही में इस कॉप यूनिवर्स की पहली फिल्म 'सिंघम' के 13 साल पूरे होने के मौके पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने 'सिंघम अगेन' की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी.

'सिंघम' को हुए 13 साल पूरे

आज, 22 जुलाई, 2024 को रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो पोस्ट किया, क्योंकि उनकी और अजय देवगन की फिल्म सिंघम की रिलीज को 13 साल हो गए हैं. उन्होंने अपने फॉलोअर्स को अपने आने वाले प्रोजेक्ट सिंघम अगेन के पर्दे के पीछे की झलक दिखाई और बताया कि अजय ने आज इसकी शूटिंग पूरी कर ली है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा - आज सिंघम के 13 साल पूरे हो गए हैं और आज हम अजय सर के साथ सिंघम अगेन की शूटिंग भी पूरी कर रहे हैं. बतौर निर्देशक यह मेरी उनके साथ 13वीं फिल्म है, लेकिन यह सफर 90 के दशक में शुरू हुआ था जब मैं उनके साथ काम कर रहा था. 33 साल बाद भी हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. इस दिवाली सिनेमाघरों में मिलते हैं.

फैंस के आए ये रिएक्शन

रोहित के इस पोस्ट पर फैंस ने कई तरह के रिएक्शन दिए. एक फैन ने लिखा-सबसे बेहतरीन जोड़ी. वहीं एक ने लिखा- सबसे अच्छी दोस्ती. एक ने लिखा- सिंघम हमेशा के लिए है. एक फैन ने लिखा- अब और इंतजार नहीं हो रहा रोहित सर. अजय देवगन के साथ एक्शन फिल्म सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे कई स्टार कलाकार हैं. यह फिल्म 2024 में दिवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.