मुंबई: अपकमिंग फिल्म रेड 2 के पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त अजय देवगन फिल्म में एक सीनियर इनकम टैक्स ऑफिसर का रोल प्ले कर रहे हैं. दूसरी ओर, देवगन की हालिया रिलीज स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' महान भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है जिसने अपनी थिएट्रिकल रिलीज के बाद स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी जगह बना ली है. जो लोग सिनेमाघरों में 'मैदान' देखने से चूक गए हैं, उनके लिए यह फिल्म अब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. अमेजन प्राइम वीडियो के ऑफिशियल एक्स अकाउंट ने फिल्म के पोस्टर के पोस्टर के साथ डिजिटल प्रीमियर अनाउंस किया.
इस लोकेशन पर हुई फिल्म की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन 2024 में कम से कम पांच फिल्मों की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं और खबरें आ रही हैं कि उन्होंने आखिरकार पिछले महीने दिल्ली में 'रेड 2' की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता कर रहे हैं और इसमें रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी हैं. 'रेड 2' की शूटिंग उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली की कई लोकेशन पर की गई.
पोस्ट प्रोडक्शन का काम चालू
अजय और रितेश ने मुंबई में अपना पहला शेड्यूल शुरू किया, इसाबेला थोबर्न कॉलेज और ला मार्टिनियर कॉलेज में एक महीने की शूटिंग के लिए लखनऊ रवाना होने से पहले उन्होंने एक सप्ताह बिताया. इसके बाद प्रोडक्शन राजस्थान चला गया और जोधपुर में मेहरानगढ़ किले और खिमसर रेत के टीलों जैसी जगहों को कैप्चर किया गया. अजय देवगन की रेड 16 मार्च 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो कि दर्शकों ने खूब पसंद किया था वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था. अब अजय इसकी सीक्वल रेड 2 लेकर आ रहे हैं. रेड 2 नवंबर 15, 2024 को सिनेमाघरों में रिली होगी.