मुंबई: रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' ने रिलीज से पहले ही एक माइलस्टोन पार कर लिया है. भारत में सिंघम अगेन की कुछ थिएटर्स में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जहां फिल्म को अपने साथ रिलीज हो रही भूल भुलैया 3 से ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिली है. सिंघम अगेन को टोटल शोकेसिंग का 56% मिलेगा. वहीं फिल्म ने देश के बाहर भी एक माइलस्टोन सेट कर दिया है.
इन देशों में 197 स्क्रीन्स रिलीज होगी फिल्म
हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर सिंघम अगेन के बारे में अपडेट शेयर की. उन्होंने बताया कि सिंघम आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फिजी में 197 स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है. ये अपने आप में एक माइलस्टोन है क्योंकि सिंघम ने पिछली सभी हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके अलावा सिंघम अगेन पहली भारतीय फिल्म बन गई है जो सिडनी के ड्राइव इन सिनेमा में प्रदर्शित होने जा रही है. यहां तक कि सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में फिल्म को 143 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है.
दिवाली पर भूल भुलैया 3 से होगी टक्कर
बता दें सिंघम अगेन दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसकी टक्कर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से होगी. दोनों फिल्मों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन ये सीक्वेंस वाइज होगी और शुरुआत में केवल चुनिंदा पीवीआर-आईएनओएक्स में ही होगी. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार भूल भुलैया 3 की प्री सेल सिंघम अगेन से एक दिन पहले शुरू हुई और इसने प्री सेल में ज्यादा कमाई की. स्क्रीन स्पेस की बात करें तो सिंघम अगेन को अलग-अलग जगहों पर टोटल शोकेसिंग का 56% हिस्सा मिलेगा, जबकि भूल भुलैया 3 को 46% हिस्सा मिलेगा.
सिंघम अगेन को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है इसमें अजय देवगन ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर जैसे कलाकार इसमें अहम रोल प्ले कर रहे हैं.