मुंबई: अजय देवगन और आर. माधवन की नई फिल्म 'शैतान' को रिलीज हुए लगभग 1 महीना हो चुका है. यह फिल्म पिछले महीने 8 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह फिल्म जहां भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, वहीं ओवरसीज पर भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही. फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी लगा ली है. वहीं, घरेलू में बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू ली है.
विकास बहल की निर्देशित फिल्म 'शैतान' को फिल्म समीक्षकों से मिली-जुली समीक्षा मिली. फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 14.75 करोड़ रुपये की कमाई की. अपने शानदार प्रदर्शन के चलते फिल्म ने पहले वीक में 81.60 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही. वहीं, दूसरे वीक में 36.08 करोड़ और तीसरे वीक में 20.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि, आखिरी वीकेंड में 4.34 करोड़ कमाई की. इस तरह फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 142.06 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में कामयाब रही है.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन
शैतान के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 80.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, 8 मार्च को रिलीज हुई फिल्म की कमाई 15 मार्च तक 117.47 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. जबकि, 22 मार्च तक 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर फिल्म कुल 168.42 करोड़ रुपये तक कमाई करने में सफल रही. वहीं, आखिरी वीक में फिल्म ने दुनिया भर में 187.82 करोड़ का बिजनेस किया. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के नए कलेक्शन के बारे में अपडेट जारी किया है. फिल्म ओवरसीज पर 201.73 करोड़ रुपये की कमाई की.
विकास बहल की निर्देशित फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका अहम भूमिका में है. यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह 8 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.