ETV Bharat / entertainment

जब ऐश्वर्या राय ने कहा था 'आलिया भट्ट के सिर पर है करण जौहर का हाथ, सारी अच्छी फिल्में....' - Aishwarya Rai - AISHWARYA RAI

Aishwarya Rai and Alia Bhatt: ऐश्वर्या राय ने एक दफा कहा था कि आलिया भट्ट का करियर करण जौहर की वजह से चल रहा है.

Aishwarya Rai
ऐश्वर्या राय (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 5, 2024, 10:58 AM IST

मुंबई: आलिया भट्ट अपनी फिल्म जिगरा से चर्चा में हैं. फिल्म आगामी 11 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए बॉकस ऑफिस की दहलीज पर खड़ी है. जिगरा में आलिया भट्ट का डेयरिंग और एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. आलिया भट्ट ने फिल्म जिगरा को करण जौहर के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. जब-जब करण जौहर और आलिया भट्ट साथ मिलकर कोई फिल्म प्रोड्यूस करते हैं, ऐश्वर्या राय का वो बयान याद आ जाता है, जिसमें ऐश ने आलिया के लिए करण के सपोर्ट की बात कही थी.

क्या बोलीं ऐश्वर्या राय बच्चन?

ऐश्वर्या ने अपने बयान में कहा, आलिया को करण जौहर के सपोर्ट की वजह से अच्छा काम मिलता है, आलिया के सिर पर करण जौहर का पूरा-पूरा हाथ है, हालांकि ऐश ने आलिया के काम की तारीफ भी की थी'. ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा था, ' करण जौहर का साथ मिलने से आलिया की मुश्किलें आसान हुईं, फिल्म इंडस्ट्री में काम मिला, उनके लिए कुछ भी टफ नहीं रहा, और यह लंबे समय तक चलने वाला है'. इसके बाद ऐश हंसी और कहा कि अच्छा है कि आप ऐसे एक्टर हैं, जिसे अच्छे अवसरों की कोई चिंता नहीं है, लेकिन आलिया अच्छा काम कर रही हैं. बता दें, ऐश ने यह बात साल 2018 में अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ आई फिल्म 'फन्ने खां' के दौरान कही थी.

ऐश्वर्या राय की पर्सनल लाइफ

ऐश्वर्या राय इन दिनों अपने पति अभिषेक बच्चन संग अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासा चर्चा में हैं. बार-बार ऐश और अभिषेक के रिश्तें अनबन की अफवाहें फैल रही हैं. बता दें, ऐश और अभिषेक किसी भी इवेंट में साथ में नहीं दिख रहे हैं. ऐश को अंबानी फैमिली की शादी में अभिषेक और उनकी फैमिली से अलग-थलग देखा गया था. ऐश अपनी बेटी अराध्या के संग अलग रहती हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस स्टार कपल के रिश्ते पर बार-बार सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढे़ं :

'अल्फा' की रिलीज डेट आउट, क्रिसमस पर होगा धमाका - Alpha Gets Release Date

ग्रैमी अवार्ड विनर विदेशी सिंगर के शो में आलिया भट्ट की सरप्राइजिंग एंट्री, इंटरनेट पर तस्वीरें-वीडियो वायरल - alia bhatt DJ Alan Walker

मुंबई: आलिया भट्ट अपनी फिल्म जिगरा से चर्चा में हैं. फिल्म आगामी 11 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए बॉकस ऑफिस की दहलीज पर खड़ी है. जिगरा में आलिया भट्ट का डेयरिंग और एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. आलिया भट्ट ने फिल्म जिगरा को करण जौहर के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. जब-जब करण जौहर और आलिया भट्ट साथ मिलकर कोई फिल्म प्रोड्यूस करते हैं, ऐश्वर्या राय का वो बयान याद आ जाता है, जिसमें ऐश ने आलिया के लिए करण के सपोर्ट की बात कही थी.

क्या बोलीं ऐश्वर्या राय बच्चन?

ऐश्वर्या ने अपने बयान में कहा, आलिया को करण जौहर के सपोर्ट की वजह से अच्छा काम मिलता है, आलिया के सिर पर करण जौहर का पूरा-पूरा हाथ है, हालांकि ऐश ने आलिया के काम की तारीफ भी की थी'. ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा था, ' करण जौहर का साथ मिलने से आलिया की मुश्किलें आसान हुईं, फिल्म इंडस्ट्री में काम मिला, उनके लिए कुछ भी टफ नहीं रहा, और यह लंबे समय तक चलने वाला है'. इसके बाद ऐश हंसी और कहा कि अच्छा है कि आप ऐसे एक्टर हैं, जिसे अच्छे अवसरों की कोई चिंता नहीं है, लेकिन आलिया अच्छा काम कर रही हैं. बता दें, ऐश ने यह बात साल 2018 में अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ आई फिल्म 'फन्ने खां' के दौरान कही थी.

ऐश्वर्या राय की पर्सनल लाइफ

ऐश्वर्या राय इन दिनों अपने पति अभिषेक बच्चन संग अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासा चर्चा में हैं. बार-बार ऐश और अभिषेक के रिश्तें अनबन की अफवाहें फैल रही हैं. बता दें, ऐश और अभिषेक किसी भी इवेंट में साथ में नहीं दिख रहे हैं. ऐश को अंबानी फैमिली की शादी में अभिषेक और उनकी फैमिली से अलग-थलग देखा गया था. ऐश अपनी बेटी अराध्या के संग अलग रहती हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस स्टार कपल के रिश्ते पर बार-बार सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढे़ं :

'अल्फा' की रिलीज डेट आउट, क्रिसमस पर होगा धमाका - Alpha Gets Release Date

ग्रैमी अवार्ड विनर विदेशी सिंगर के शो में आलिया भट्ट की सरप्राइजिंग एंट्री, इंटरनेट पर तस्वीरें-वीडियो वायरल - alia bhatt DJ Alan Walker

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.