ETV Bharat / entertainment

WATCH : ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी अराध्या संग अबू धाबी पहुंचीं, IIFA 2024 में करेंगी शिरकत, हुईं ट्रोल - Aishwarya Rai Bachchan - AISHWARYA RAI BACHCHAN

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी के साथ आईफा अवार्ड्स में शिरकत करने के लिए अपनी बेटी आराध्या के साथ अबू धाबी पहुंच चुकी हैं. एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ अब ट्रोल हो रही हैं.

Aishwarya Rai Bachchan
ऐश्वर्या राय बच्चन अ (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 27, 2024, 10:14 AM IST

मुंबई: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड्स (IIFA 2024) की शाम आज सजने जा रही है. अबू धाबी के यस आईलैंड में आईफा अवार्ड्स का तीन दिवसीय कार्यक्रम होने जा रहा है. इसके लिए शाहरुख खान, करण जौहर, शाहिद कपूर, रेखा, कृति सेनन और विक्की कौशल समेत कई स्टार्स पहुंच चुके हैं. अब हाल ही में पेरिस फैशन वीक में अपना जलवा दिखा चुकीं पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय आईफा अवार्ड्स में शामिल होने के लिए अबू धाबी रवाना पहुंच चुकी हैं. ऐश्वर्या यहां भी अपनी बेटी आराध्या के साथ जा रही हैं. वहीं, ऐश और उनकी बेटी का अबू धाबी एयरपोर्ट से वीडियो वायरल हो रहा है.

एयरपोर्ट से आए वीडियो में ऐश्वर्या को ऑल ब्लैक लुक में देखा जा रहा है. वहीं, आराध्या ब्लैक और व्हाइट स्पोर्ट्स लुक में दिख रही हैं. इस वीडियो में स्टार मां-बेटी के चेहरे पर आईफा में शामिल होने के खुशी के भाव हैं. ऐश के पति अभिषेक बच्चन यहां भी उनके साथ नजर नहीं आ रहे हैं. इस वीडियो पर लोग अब कमेंट्स कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा है, आराध्या हमेशा अपनी मां के साथ रहती हैं, यह आज भी स्कूल नहीं गई. एक और यूजर ने लिखा है, ऐश अपनी बेटी का बचपन छीन रही हैं'. एक और यूजर लिखता है, हमें एक ट्रेंड चलाना हो कि SchoolforArdhya हैशटैग. एक और लिखता है कि यह अपनी बेटे की लेकर इतनी प्रोटेक्टिव क्यों हैं.

बता दें, ऐश्वर्या राय अपने ससुराल से अलग अपनी बेटी संग रह रही हैं. वहीं, ऐश कहीं भी जाती हैं, अभिषेक उनके साथ नहीं होते हैं, ऐसे में ऐश और अभिषेक की बार-बार तलाक की खबरें उड़ती रहती हैं.

3 दिनों तक चलेगा आईफा 2024 का जश्न

आईफा 2024 इस बार तीन दिनों 27 से 29 सितंबर तक चलेगा. पहले दिन आईफा 2024 उत्सवम का आयोजन होगा, जिसमें चार साउथ फिल्म इंडस्ड्री का जश्न चलेगा. दूसरे दिन आईफा अवार्ड्स 2024 का नाइट अवार्ड्स समारोह होगा. वहीं, तीसरे और आखिरी दिन 29 सितंबर को म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए आईफा अवार्ड्स 2024 रॉक्स का आयोजन होगा.

ये भी पढे़ं :

आलिया भट्ट को देख फूट-फूटकर रोने लगा ये शख्स, ऐश्वर्या राय के लिए भी छलके खुशी के आंसू, देखें वीडियो - Paris Fashion Week 2024

PICS: ऐश्वर्या राय ने तलाक की अफवाहों पर फिर लगाया ब्रेक, पेरिस फैशन वीक में अभिषेक के प्यार की निशानी को फ्लॉन्ट करती दिखीं 'रैंप की रानी' - Aishwarya Rai Paris Fashion Week


मुंबई: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड्स (IIFA 2024) की शाम आज सजने जा रही है. अबू धाबी के यस आईलैंड में आईफा अवार्ड्स का तीन दिवसीय कार्यक्रम होने जा रहा है. इसके लिए शाहरुख खान, करण जौहर, शाहिद कपूर, रेखा, कृति सेनन और विक्की कौशल समेत कई स्टार्स पहुंच चुके हैं. अब हाल ही में पेरिस फैशन वीक में अपना जलवा दिखा चुकीं पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय आईफा अवार्ड्स में शामिल होने के लिए अबू धाबी रवाना पहुंच चुकी हैं. ऐश्वर्या यहां भी अपनी बेटी आराध्या के साथ जा रही हैं. वहीं, ऐश और उनकी बेटी का अबू धाबी एयरपोर्ट से वीडियो वायरल हो रहा है.

एयरपोर्ट से आए वीडियो में ऐश्वर्या को ऑल ब्लैक लुक में देखा जा रहा है. वहीं, आराध्या ब्लैक और व्हाइट स्पोर्ट्स लुक में दिख रही हैं. इस वीडियो में स्टार मां-बेटी के चेहरे पर आईफा में शामिल होने के खुशी के भाव हैं. ऐश के पति अभिषेक बच्चन यहां भी उनके साथ नजर नहीं आ रहे हैं. इस वीडियो पर लोग अब कमेंट्स कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा है, आराध्या हमेशा अपनी मां के साथ रहती हैं, यह आज भी स्कूल नहीं गई. एक और यूजर ने लिखा है, ऐश अपनी बेटी का बचपन छीन रही हैं'. एक और यूजर लिखता है, हमें एक ट्रेंड चलाना हो कि SchoolforArdhya हैशटैग. एक और लिखता है कि यह अपनी बेटे की लेकर इतनी प्रोटेक्टिव क्यों हैं.

बता दें, ऐश्वर्या राय अपने ससुराल से अलग अपनी बेटी संग रह रही हैं. वहीं, ऐश कहीं भी जाती हैं, अभिषेक उनके साथ नहीं होते हैं, ऐसे में ऐश और अभिषेक की बार-बार तलाक की खबरें उड़ती रहती हैं.

3 दिनों तक चलेगा आईफा 2024 का जश्न

आईफा 2024 इस बार तीन दिनों 27 से 29 सितंबर तक चलेगा. पहले दिन आईफा 2024 उत्सवम का आयोजन होगा, जिसमें चार साउथ फिल्म इंडस्ड्री का जश्न चलेगा. दूसरे दिन आईफा अवार्ड्स 2024 का नाइट अवार्ड्स समारोह होगा. वहीं, तीसरे और आखिरी दिन 29 सितंबर को म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए आईफा अवार्ड्स 2024 रॉक्स का आयोजन होगा.

ये भी पढे़ं :

आलिया भट्ट को देख फूट-फूटकर रोने लगा ये शख्स, ऐश्वर्या राय के लिए भी छलके खुशी के आंसू, देखें वीडियो - Paris Fashion Week 2024

PICS: ऐश्वर्या राय ने तलाक की अफवाहों पर फिर लगाया ब्रेक, पेरिस फैशन वीक में अभिषेक के प्यार की निशानी को फ्लॉन्ट करती दिखीं 'रैंप की रानी' - Aishwarya Rai Paris Fashion Week


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.