मुंबई: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड में सबसे फेवरेट कपल में से एक हैं. यह जोड़ी जब भी एक साथ आती है सोशल मीडिया पर छा जाती है. इस जोड़ी ने 20 अप्रैल 2024 को अपनी शादी की 17वीं सालगिरह मनाई. कपल ने सोशल मीडिया पर सेम तस्वीर शेयर करते हुए एक-दूसरे पर प्यार लुटाया है.
शादी की 17वीं सालगिरह के अवसर पर, ऐश्वर्या ने 20 अप्रैल की आधी रात को अपने इंस्टाग्राम पर पति-एक्टर अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ एक प्यारी-सी फैमिली फोटो साझा की. इसी तस्वीर को अभिषेक ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
फोटो में ऐश्वर्या अभिषेक और आराध्या के साथ सेल्फी के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. जहां ऐश्वर्या और अभिषेक को व्हाइट कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते देखा जा सकता है, वहीं आराध्या फ्लोरल आउटफिट में सुंदर लग रही हैं. तीनों की ये तस्वीर परफेक्ट फैमिली फोटो को दर्शा रही है. कपल ने इस पोस्ट को लाल दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन दिया है.
जैसे ही उन्होंने पोस्ट शेयर किया हर तरफ से लाइक्स और कमेंट्स आने लगे. अभिषेक के पोस्ट पर बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल, रितेश देशमुख, सोनू सूद, ईशा देओल, रैमो, डिसूजा, सबा पटौदी समेत कई सेलेब्स ने लाल दिल वाले इमोजी शेयर कर फैमिली फोटो पर प्यार बरसाया है. एक फैन ने लिखा, 'आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक'. एक फैन ने भी कमेंट किया, 'उन्हें एक साथ देखकर बहुत खुशी हुई.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'सबसे परफेक्ट कपल को 17वीं सालगिरह मुबारक.' वहीं, कई फैंस आराध्या की तारीफ करते दिखें.
ऐश्वर्या और अभिषेक की रोमांटिक लव स्टोरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या और अभिषेक की मुलाकात 2000 में 'ढाई अक्षर प्रेम के' के दौरान हुई. उसके बाद 2006 में उमराव जान की शूटिंग की. इस दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई.
अभिषेक ने ओपरा विन्फ्रे शो में अपने पर्सनल लाइफ के बारे में जिक्र करते हुए बताया था कि जब वह न्यूयॉर्क में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब वह अपने होटल के कमरे की बालकनी पर खड़े होकर यह सोच रहे थे कि काश, वह ऐश्वर्या से शादी कर सकें.
सालों बाद जब वे अपनी फिल्म गुरु (2007) के प्रीमियर के लिए उसी होटल में पहुंचे तब उन्हें यह महसूस हुआ कि यह कायनात उन्हें ऐश्वर्या से मिलाने में जुटी हुई, तब उन्होंने ऐश के सामने शादी का प्रपोजल रखा. कपल ने ने उसी साल शादी की और 2011 में आराध्या को जन्म दिया.