मुंबई: मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके पति अभिषेक बच्चन को लेकर काफी समय से तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं. जिससे उनके फैंस भी चिंता में हैं सब जानना चाहते हैं कि आखिर ये अफवाह झूठी है या सच. इसीलिए हम आपके लिए एक ऐसा सबूत ढूंढ कर लाए हैं जिससे आपको छोड़ी तसल्ली मिल सकती है कि शायद अभिषेक और ऐश्वर्या राय के बीच सबकुछ ठीक है और ये सबूत हमें कई ओर नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर मिला है. तो आइए जानते हैं आखिर क्या है वो सबूत.
इंस्टाग्राम पर मिला सबूत
अक्सर देखा जाता है कि जब किसी सेलिब्रिटी के अलग होने, डेट करने या लड़ाई झगड़े की बात फैलती है तो सबसे पहला अपडेट सोशल मीडिया पर ही मिलता है. क्योंकि सेलेब्स सोशल मीडिया पर फॉलो या अनफॉलो करके अपना प्यार या गुस्सा जाहिर करते हैं. इसीलिए अब जब ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं तो इसकी अपडेट भी हमें सोशल मीडिया पर ही मिली दरअसल ऐश्वर्या के इंस्टाग्राम पर 14.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं लेकिन मिस वर्ल्ड ने केवल एक ही शख्स को फॉलो करके रखा है.
सिर्फ एक इंसान को फॉलो करती हैं ऐश्वर्या
मिस वर्ल्ड और बेहतरीन एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक ही इंसान को फॉलो करती हैं और वो हैं उनके पति अभिषेक बच्चन. जी हां तलाक की अफवाहों के बीच उनके फैंस के लिए ये एक राहत की सांस की तरह है क्योंकि सेलेब्स अक्सर वाद विवाद होने पर एक दूसरे को अनफॉलो कर देते हैं लेकिन ऐश्वर्या द्वारा सिर्फ अभिषेक को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया जाना इस बात का सबूत है कि उनका प्यार अभी खत्म नहीं हुआ है. इसी बीच खबरें हैं कि अभिषेक और निमरत एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि अभिषेक ने भी ऐश्वर्या को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो नहीं किया है. इसके अलावा निमरत भी ऐश को फॉलो करती हैं.
अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या को नहीं किया फॉलो
इस बीच ये बात फैंस को थोड़ी चुभ सकती है कि ऐश्वर्या राय के ससुर और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या राय को फॉलो नहीं करते हैं. लेकिन हाल ही में ऐश्वर्या ने उनके बर्थडे पर बेटी आराध्या के साथ तस्वीर पोस्ट कर उन्हें विश किया था.
बता दें ऐश्वर्या राय और अभिषेक की तलाक की अफवाहों ने तब जोर पकड़ा जब वे अनंत अंबानी और राधिका की शादी में अलग-अलग पहुंचे. ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ तो वहीं अभिषेक अपनी फैमिली के साथ अंबानी की शादी में शामिल हुए. वहीं अक्सर कई इवेंट्स में ऐश्वर्या को आराध्या के साथ स्पॉट किया जाता है लेकिन जूनियर बच्चन नजर नहीं आते हैं. इसके अलावा अभिषेक ने सोशल मीडिया पर तलाक वाली पोस्ट लाइक करके इन अफवाहों को और हवा दे दी थी. खैर अभी तक इन अफवाहों पर दोनों की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.