लुधियाना: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' इस समय बॉलीवुड गलियारे में छाई हुई है. इस फिल्म को क्रिटीक्स और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.आइए अब आपको बताते हैं पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला पर बनी इस फिल्म के बारे में दिवंगत सिंगर की फैमिली और उनकी वाइफ की क्या राय है.
ईटीवी भारत से हुई बातचीत
बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही है. पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने गायक अमर सिंह चमकीला और परिणीति चोपड़ा ने उनकी पत्नी अमरजोत कौर का रोल प्ले किया है. गौरतलब है कि हाल ही में ईटीवी भारत पंजाब ने दिवंगत गायिका चमकीला की पहली पत्नी गुरमेल कौर और उनके बेटे और बेटी से हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पर उनके विचार जानने के लिए बात की थी.
सिंगर की पत्नी ने की फिल्म की तारीफ
जी हां...दिवंगत सिंगर की पहली पत्नी गुरमेल कौर ने एक बातचीत में कहा कि फिल्म में उनका रोल बिल्कुल रियल है, चमकीले के साथ उनकी जिंदगी बिल्कुल वैसी ही दिखाई गई है. . इसके साथ ही उन्होंने सिंगर दिलजीत दोसांझ की भी खूब तारीफ की. इसके अलावा उनके बेटे और बेटी ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'बॉलीवुड में एक बहुत ही खूबसूरत फिल्म बनी है और हमें भी प्रीमियर में बुलाया गया और खूब प्यार दिया गया. प्रीमियर के दिन टीवी और फिल्मी सितारे बड़ी संख्या में वहां पहुंचे.'
बच्चों ने फिल्म को बताया बेहतरीन
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में हमारे पिता चमकीला की जिंदगी की कई ऐसी बातें दिखाई गई हैं, जिनसे लोग अनजान थे. हमें उम्मीद है कि फिल्म देखकर लोगों को अमर सिंह चमकीला के बारे में और भी जानने को मिलेगा. आपको बता दें कि इम्तियाज अली 'जब वी मेट' और 'रॉकस्टार' जैसी फिल्में बना चुके हैं. इस बार उन्होंने ओटीटी पर हाथ आजमाया है. चमकीला का किरदार दिलजीत दोसांझ ने निभाया है. वह इस किरदार में गहराई तक गए हैं और किरदार की बारीकियों को अच्छे से पकड़ा है. अमरजोत के किरदार में उनका साथ दिया है परिणीति चोपड़ा ने. इसके अलावा एक्ट्रेस निशा बानो भी अहम रोल में नजर आई हैं.