ETV Bharat / entertainment

रेप केस में सिद्दीकी ने हाईकोर्ट में दाखिल की अग्रिम जमानत, बोले- मेरे खिलाफ लगे आरोप... - Actor Siddique

मलयालम एक्टर सिद्दीकी ने बलात्कार मामले में कोर्ट से अग्रिम जमानत मांगी है. उन्होंने कहा कि सारे आरोप झूठे हैं और शिकायतकर्ता का मकसद उन्हें अपमानित करना है.

Siddique
सिद्दीकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2024, 5:45 PM IST

एर्नाकुलम: रेप केस मामले में एक्टर सिद्दीकी ने अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. एक्टर ने तिरुवनंतपुरम म्यूजियम पुलिस द्वारा दर्ज मामले में जमानत मांगी थी. सिद्दीकी ने मांग की कि उन पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं और उन्हें अग्रिम जमानत दी जाए.

उन्होंने कहा कि महिला द्वारा वर्षों पहले लगाए गए आरोपों में बलात्कार की कोई शिकायत नहीं थी. उन पर बेबुनियाद आरोप हैं. शिकायत के पीछे का मकसद उनका अपमान करना है. अग्रिम जमानत याचिका में सिद्दीकी का कहना है कि वह जांच में सहयोग करेंगे. सिद्दीकी ने बी रमनपिल्ला के माध्यम से अग्रिम जमानत की मांग की. तिरुवनंतपुरम म्यूजियम पुलिस ने एक्ट्रेस की शिकायत पर सिद्दीकी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. 2016 में एक्ट्रेस ने शिकायत की थी कि सिद्दीकी ने उन्हें तिरुवनंतपुरम के एक होटल में बुलाया और उनका यौन उत्पीड़न किया. सबूत इकट्ठे करने के लिए पुलिस जांच टीम ने मस्कट होटल में तलाशी ली.

वहीं सिद्दीकी ने अपने खिलाफ लगे आरोपों के बाद एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था. पुलिस ने बताया कि मलयालम अभिनेता सिद्दीकी के खिलाफ एक एक्ट्रेस के आरोप के बाद बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है कि उसने 2016 में उसका यौन उत्पीड़न किया था. कई एक्टर्स और निर्देशकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न शोषण के आरोपों के बीच राज्य सरकार ने 25 अगस्त को उनकी जांच के लिए सात सदस्यीय इन्वेस्टिगेशन टीम की घोषणा की. इसके बाद और शिकायतें सामने आईं.

यह भी पढ़ें:

एर्नाकुलम: रेप केस मामले में एक्टर सिद्दीकी ने अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. एक्टर ने तिरुवनंतपुरम म्यूजियम पुलिस द्वारा दर्ज मामले में जमानत मांगी थी. सिद्दीकी ने मांग की कि उन पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं और उन्हें अग्रिम जमानत दी जाए.

उन्होंने कहा कि महिला द्वारा वर्षों पहले लगाए गए आरोपों में बलात्कार की कोई शिकायत नहीं थी. उन पर बेबुनियाद आरोप हैं. शिकायत के पीछे का मकसद उनका अपमान करना है. अग्रिम जमानत याचिका में सिद्दीकी का कहना है कि वह जांच में सहयोग करेंगे. सिद्दीकी ने बी रमनपिल्ला के माध्यम से अग्रिम जमानत की मांग की. तिरुवनंतपुरम म्यूजियम पुलिस ने एक्ट्रेस की शिकायत पर सिद्दीकी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. 2016 में एक्ट्रेस ने शिकायत की थी कि सिद्दीकी ने उन्हें तिरुवनंतपुरम के एक होटल में बुलाया और उनका यौन उत्पीड़न किया. सबूत इकट्ठे करने के लिए पुलिस जांच टीम ने मस्कट होटल में तलाशी ली.

वहीं सिद्दीकी ने अपने खिलाफ लगे आरोपों के बाद एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था. पुलिस ने बताया कि मलयालम अभिनेता सिद्दीकी के खिलाफ एक एक्ट्रेस के आरोप के बाद बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है कि उसने 2016 में उसका यौन उत्पीड़न किया था. कई एक्टर्स और निर्देशकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न शोषण के आरोपों के बीच राज्य सरकार ने 25 अगस्त को उनकी जांच के लिए सात सदस्यीय इन्वेस्टिगेशन टीम की घोषणा की. इसके बाद और शिकायतें सामने आईं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.