ETV Bharat / entertainment

साइलेंस-2 के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे मनोज बाजपेयी, जानिए यह फिल्म कैसी है? - Actor Manoj Bajpayee - ACTOR MANOJ BAJPAYEE

फिल्म 'साइलेंस 2 : द नाइट आउल बार शूटआउट' के प्रमोशन (Actor Manoj Bajpayee in Lucknow) के लिए अभिनेता मनोज बाजपेयी राजधानी लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से खास बातचीत की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 7:36 PM IST

अभिनेता मनोज बाजपेयी से खास बातचीत

लखनऊ : बॉलीवुड के दमदार और शानदार अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग फिल्म 'साइलेंस 2 : द नाइट आउल बार शूटआउट' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा कि इस फिल्म में वह एसीपी अविनाश वर्मा के किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म बहुत ही शानदार है और साइलेंस-1 से अलग है. इसमें एक अलग स्टोरी है. दर्शकों को बांधे रखने वाली इस सीक्वल फिल्म में एसीपी अविनाश वर्मा एक और पेचीदा मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए एक दिलचस्प सफर पर निकलते हैं. मुंबई के एक बार में हुई बेतरतीब गोलीबारी से पूरे शहर में दहशत फैल गई. एसीपी अविनाश को इस मामले की तहकीकात करने की जिम्मेदारी मिलती है और जब वह अपनी टीम के साथ घटना स्थल का दौरा करते हैं, तब उन्हें कई हैरान करने वाले सुराग मिलते हैं. हालांकि, जांच में उस वक्त चौंकाने वाला मोड़ आता है जब और भी कई लोगों की मौत हो जाती है. जिसके बाद दिल दहला देने वाले रहस्यों का जाल खुल जाता है.

मनोज बाजपेयी ने कहा कि 'जिस प्रोजेक्ट में आपने दिलों जान से मेहनत की हो, उसे आखिरकार सफल होते देखने के उत्साह को कोई मात नहीं दे सकता. 'साइलेंस 2 : द नाइट आउल बार शूटआउट' के प्रीमियर के लिए मैं सचमुच बेहद उत्साहित महसूस कर रहा हूं और मुझे उस लम्हे का बेसब्री से इंतजार है, जब दर्शक इस फिल्म में रोमांच और कौतूहल का रोलर कोस्टर सवारी का भरपूर आनंद लेंगे. हर बार लखनऊ आने पर मुझे बहुत खुशी मिलती है'.

ओटीटी पर गाली का चलन बढ़ती जा रही है? इस प्रश्न पर उन्होंने कहा कि बहुत ऐसी अच्छी फिल्में भी हैं, जिनमें गाली का इस्तेमाल किया गया है. ओटीटी पर भी इस्तेमाल हो रहा है. इसे रोका नहीं जा सकता. क्योंकि, यह हमारी आम बोलचाल की भाषा में भी शामिल है. सिनेमा समाज का दर्पण होता है, इसलिए समाज में जो चीज हो रही है, वही दिखाया जाता है. ऐसा नहीं है कि इस पर पाबंदी नहीं है. ओटीटी पर भी जब भी कोई इस तरह की फिल्म बनती है. जिसमें गाली का इस्तेमाल होता है, उस पर यह प्रतिबंध होता है कि यह फिल्म 18 वर्ष से अधिक के लोग ही देखें'.

बता दें कि अबन भरूचा देवहंस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में प्राची देसाई, साहिल वैद, वकार शेख, दिनकर शर्मा और पारुल गुलाटी भी अहम किरदार निभा रहे हैं. 16 अप्रैल को 'साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट' रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें : अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा!, 'भैय्या जी' की पहली झलक में मनोज बाजपेयी का दिखा खूंखार लुक, देखें टीजर

यह भी पढ़ें : अंधेरी में 'साइलेंस 2' की शूटिंग करते नजर आए मनोज बाजपेयी, प्राची देसाई

अभिनेता मनोज बाजपेयी से खास बातचीत

लखनऊ : बॉलीवुड के दमदार और शानदार अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग फिल्म 'साइलेंस 2 : द नाइट आउल बार शूटआउट' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा कि इस फिल्म में वह एसीपी अविनाश वर्मा के किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म बहुत ही शानदार है और साइलेंस-1 से अलग है. इसमें एक अलग स्टोरी है. दर्शकों को बांधे रखने वाली इस सीक्वल फिल्म में एसीपी अविनाश वर्मा एक और पेचीदा मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए एक दिलचस्प सफर पर निकलते हैं. मुंबई के एक बार में हुई बेतरतीब गोलीबारी से पूरे शहर में दहशत फैल गई. एसीपी अविनाश को इस मामले की तहकीकात करने की जिम्मेदारी मिलती है और जब वह अपनी टीम के साथ घटना स्थल का दौरा करते हैं, तब उन्हें कई हैरान करने वाले सुराग मिलते हैं. हालांकि, जांच में उस वक्त चौंकाने वाला मोड़ आता है जब और भी कई लोगों की मौत हो जाती है. जिसके बाद दिल दहला देने वाले रहस्यों का जाल खुल जाता है.

मनोज बाजपेयी ने कहा कि 'जिस प्रोजेक्ट में आपने दिलों जान से मेहनत की हो, उसे आखिरकार सफल होते देखने के उत्साह को कोई मात नहीं दे सकता. 'साइलेंस 2 : द नाइट आउल बार शूटआउट' के प्रीमियर के लिए मैं सचमुच बेहद उत्साहित महसूस कर रहा हूं और मुझे उस लम्हे का बेसब्री से इंतजार है, जब दर्शक इस फिल्म में रोमांच और कौतूहल का रोलर कोस्टर सवारी का भरपूर आनंद लेंगे. हर बार लखनऊ आने पर मुझे बहुत खुशी मिलती है'.

ओटीटी पर गाली का चलन बढ़ती जा रही है? इस प्रश्न पर उन्होंने कहा कि बहुत ऐसी अच्छी फिल्में भी हैं, जिनमें गाली का इस्तेमाल किया गया है. ओटीटी पर भी इस्तेमाल हो रहा है. इसे रोका नहीं जा सकता. क्योंकि, यह हमारी आम बोलचाल की भाषा में भी शामिल है. सिनेमा समाज का दर्पण होता है, इसलिए समाज में जो चीज हो रही है, वही दिखाया जाता है. ऐसा नहीं है कि इस पर पाबंदी नहीं है. ओटीटी पर भी जब भी कोई इस तरह की फिल्म बनती है. जिसमें गाली का इस्तेमाल होता है, उस पर यह प्रतिबंध होता है कि यह फिल्म 18 वर्ष से अधिक के लोग ही देखें'.

बता दें कि अबन भरूचा देवहंस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में प्राची देसाई, साहिल वैद, वकार शेख, दिनकर शर्मा और पारुल गुलाटी भी अहम किरदार निभा रहे हैं. 16 अप्रैल को 'साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट' रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें : अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा!, 'भैय्या जी' की पहली झलक में मनोज बाजपेयी का दिखा खूंखार लुक, देखें टीजर

यह भी पढ़ें : अंधेरी में 'साइलेंस 2' की शूटिंग करते नजर आए मनोज बाजपेयी, प्राची देसाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.