मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने बीती 13 जून को अपनी मां जीनत हुसैन का 90वां बर्थडे बड़ी ही धूमधाम से मनाया है. मां के बर्थडे पर शेरवानी पहन आमिर खान एक दूल्हे की तरह तैयार हुए और इस पार्टी में कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हुईं. अब आमिर खान की मां के बर्थडे की इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें, आमिर खान की मां बीते एक साल से बीमार चल रही थीं और इस बाबत एक्टर ने तकरीबन 200 से ज्यादा करीबी रिश्तेदारों को अपनी मां का हाल-चाल बताने के लिए उन्हें बर्थडे पर इनवाइट किया है.
अब इधर, आमिर की मां जीनत हुसैन के बर्थडे पार्टी में पहुंचीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आमिर खान और जूही चावला साथ में काफी सुंदर दिख रहे हैं. वहीं, इस तस्वीर में आमिर खान की मां जीनत हुसैन भी दिख रही हैं. जूही चावला बर्थडे पार्टी में पिंक सूट पहनकर पहुंची थी और सेलिब्रेशन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर आमिर खान का इनवाइट करने के लिए शुक्रियादा किया.
वहीं, आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने भी अपनी पूर्व सासू मां जीनत हुसैन की तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं, आमिर खान की बेटी आयरा खान ने भी दादी को बर्थडे विश कर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.