हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर पॉपुलर फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने एक मास एक्शन पैन इंडिया फिल्म का एलान किया था. इस फिल्म को आमिर खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' बना चुके डायरेक्टर ए आर मुरुगदास डायरेक्ट करने जा रहे हैं. बीती 12 मार्च को रमजान के पहले दिन इस मास एक्शन फिल्म का एलान हुआ था. कहा जा रहा है कि यह फिल्म 400 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनेगी. यह फिल्म साल 2025 में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर ए आर मुरुगदास ने फिल्म के बारे में एक्साइटिंग खुलासे किए हैं.
एक्शन के अलावा फिल्म में होगी ये खास बात
हाल ही में एक इंटरव्यू में ए आर मुरुगदास ने सलमान खान की इस मच अवेटेड फिल्म पर बात की. डायरेक्टर ने बताया, 'इस फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन के साथ-साथ इमोशंस और एक बड़ा सोशल मैसेज भी होगा, यह एक पैन इंडिया फिल्म है, दर्शकों को इस फिल्म में सलमान खान का अलग ही अवतार देखने को मिलेगा'.
डायरेक्टर ने आगे कहा, 'सलमान और मैंने पांच साल पहले इस प्रोजेक्ट पर चर्चा की थी, लेकिन कुछ परिस्थितियों के कारण हम इस प्रोजेक्ट को आगे नहीं बढ़ा सके, हाल ही में उन्होंने मुझसे नई स्टोरी के बारे में पूछा, इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरी स्क्रिप्ट उन्हें बॉलीवुड में नई पहचान के साथ-साथ नई वाइब भी देगी'.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
बता दें, सलमान खान की इस फिल्म के लिए फैंस को ईद 2025 तक इंतजार करना होगा. इस फिल्म का टाइटल क्या है और इसकी स्टारकास्ट के बारे में अभी तक कुछ भी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन आपको बता दें, इस फिल्म की शूटिंग पुर्तगाल और यूरोप के कई देशों में होने वाली है. वहीं, फिल्म का कुछ हिस्सा भारत में भी शूट होगा.
ये भी पढ़ें : रमजान पर 'भाईजान' का फैंस को बड़ा तोहफा, 'गजनी' के डायरेक्टर संग फिल्म का एलान, ईद 2025 पर होगी रिलीज