मुंबई : विकासशील देश इंडिया ने आज अपने शानदार और देशवासियों के अधिकारों की भाग्य विधाता किताब संविधान को लागू हुए 75 साल हो गए हैं. आज देश में गणतंत्र दिवस यानि गण- जनता और तंत्र- शासन मतलब 'जनता के शासन' की आजादी का जश्न मनाया आ जा रहा है. भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ने 2 साल 11 महीने और 18 दिन में संविधान को तैयार किया गया जिसे 26 जनवरी 1950 लागू को सर्वसम्मति से लागू किया गया था और इस दिन से भारतवासियों को मौलिक अधिकारों के साथ कई अधिकार मिले थे. जनता को मिले अधिकारों के इस आजादी दिवस को आज पूरा देश हर्षोल्लास से मना रहा है. वहीं, इंडियन सेलेब्स ने भी अपने फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भेजी हैं.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ
फिल्म बड़े मियां छोटे मिया से सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने आ रहे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने आज सुबह ही अपने फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. अक्षय और टाइगर ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह भारत में की शान तिरंगा लेकर दौड़ रहे हैं. अक्षय कुमार ने लिखा है, नया इंडिया, नया विश्वास, नई दृष्टि, हमारा समय आ गया है, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद जय भारत.
सुनील शेट्टी
वहीं, बॉलीवुड के दमदार एक्टर सुनील शेट्टी ने फॉर्मल लुक में तिरंगा फहराते हुए अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर कर फैंस के गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. इधर, एक्टर अनुपम खेर ने भी गणतंत्र दिवस परेड का एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
-
Saluting our democracy and the glory of the Indian Constitution. Happy 75th Republic Day! 🇮🇳
— Jr NTR (@tarak9999) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Saluting our democracy and the glory of the Indian Constitution. Happy 75th Republic Day! 🇮🇳
— Jr NTR (@tarak9999) January 26, 2024Saluting our democracy and the glory of the Indian Constitution. Happy 75th Republic Day! 🇮🇳
— Jr NTR (@tarak9999) January 26, 2024
-
Saluting the spirit of unity, diversity, and resilience, on the occasion of India's 75th #RepublicDay! 🇮🇳
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Saluting the spirit of unity, diversity, and resilience, on the occasion of India's 75th #RepublicDay! 🇮🇳
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) January 26, 2024Saluting the spirit of unity, diversity, and resilience, on the occasion of India's 75th #RepublicDay! 🇮🇳
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) January 26, 2024
अनुपम ने लिखा है, सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं, ये वीडियो बॉम्बे सैपर्स, गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल का वॉट्सएप से आया है, इस यूनिट का नेतृत्व महिला ऑफिसर मेजर रूचि यादव कर रही हैं, इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक आम भारतीय नागरिक की आवाज रिकॉर्ड हुई है, उस आवाज में कितना गर्व है, ये है आज के भारत की गौरवता, जय हिन्द, भारत माता की जय',