हैदराबाद : 'स्त्री 2' ने हॉरर कॉमेडी फिल्मों की हिट लिस्ट में सबसे टॉप पर जगह बना ली है. 'स्त्री 2' हॉरर कॉमेडी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म भी बन गई है. 'स्त्री 2' साल 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म भी साबित हुई है. महज 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'स्त्री 2' ने सबसे तेज 400 करोड़ रुपये कमाने वाली लिस्ट में भी जगह बना ली है. 'स्त्री 2' एक कंप्लीट हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो डराती भी है और हंसाती भी है. अगर आप हॉरर कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं, तो 'स्त्री 2' की सफलता के बीच हम आपके लिए लाए हैं, वो 5 हिट हॉरर कॉमेडी फिल्में, जो आपको देख लेनी चाहिए.
भूल भुलैया (2007)
साल 2007 में अक्षय कुमार, परेश रावल, राजपाल यादव की तिकड़ी की जबरदस्त हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. 'भूल भुलैया' अक्षय कुमार की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है. 'भूल भुलैया' को प्रियदर्शन ने बनाया था. 'भूल भुलैया' का बजट 32 करोड़ रुपये था और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 82.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म कहानी एक प्रेमी कपल की जिन्हें एक राजा के दरबार में मौत के घाट उतार दिया जाता है. प्रेमिका की आत्मा उसी हवेली में भटकती रहती है और फिल्म की लीड एक्ट्रेस विद्या बालन में उसकी आत्मा आ जाती है. अक्षय कुमार अपनी विद्या शक्ति से उसे मुक्ति दिलाते हैं. इस बीच फिल्म में कॉमेडी का शानदार तड़का भी लगाया गया है.
'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' (2016)
साल 2016 में रिलीज हुई इंद्रा कुमार की हॉरर बोल्ड कॉमेडी फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में हॉरर का तड़का लगाया था. 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' पिछले दो पार्ट (मस्ती-2004 और ग्रैंड मस्ती-2013) से बोल्ड और हॉरर है. रितेश देशमुख, आफताब शिवदसानी और विवेक ओबरॉय की तिकड़ी ने डरते-डरते फिल्म में खूब मस्ती की थी. ग्रेट ग्रैंड मस्ती को हॉरर और बोल्ड बनाने के लिए उर्वशी रौतेला को लिया गया था. उर्वशी ने फिल्म को हॉरर करने के साथ-साथ इसमें बोल्डनेस का भी जोरदार तड़का लगाया है.
भेड़िया (2022)
वरुण धवन, कृति सेनन और अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म 'भेड़िया' को भी 'स्त्री 2' के मेकर्स ने बनाया था. 'स्त्री 2' में वरुण धवन ने 'भेड़िया' बनकर कैमियो किया था और स्त्री की बेटी श्रद्धा कपूर की जान बचाई थी. वहीं, बात करें फिल्म 'भेड़िया' की साल 2022 में यह रिलीज हुई थी. 'भेड़िया' का बजट लगभग 60 करोड़ रुपये था. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 66.65 करोड़ और वर्ल्डवाइड 89.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म में वरुण धवन के अंदर एक भेड़िया घुस जाता है. इसके बाद वरुण धवन के हालत हंसाते भी हैं और डराते भी हैं.
भूल भुलैया 2 (2022)
साल 2022 में अक्षय कुमार की जगह फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन ने ली और उन्होंने 'रूह बाबा' का रोल प्ले किया. 'भूल भुलैया 2' भी हिट हुई और 70 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई फिल्म ने इंडिया में 185.92 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 266.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब इस साल दिवाली पर 'भूल भुलैया 3' रिलीज हो रही है, जिसमें कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी होंगी.
मुंज्या (2024)
आखिर में 'भेड़िया' और 'स्त्री 2' के मेकर्स ने 'स्त्री 2' की रिलीज से पहले मौजूदा साल में 'मुंज्या' रिलीज की थी. 'मुंज्या' बीती 7 जून को रिलीज हुई थी. फिल्म में आदित्य सरपोतदार, शरवरी वाघ, अभय वर्मा, सत्यराज और मोना सिंह अहम रोल में हैं. 'मुंज्या' ने इंडिया में 107 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 132.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'मुंज्या' की कहानी डरावनी मराठी लोककथाओं पर बेस्ड है. ये फिल्म भारत की पहली ऐसी फिल्म है जिसमें लीड कैरेक्टर को पूरी तरह से सीजीआई की मदद से तैयार किया गया है. फिल्म जितना डराती है, उतना हंसाती भी हैं.