ETV Bharat / entertainment

कारगिल युद्ध से इन स्टार्स का है सीधा कनेक्शन, एक ने वॉर से लौटकर ज्वॉइन किया था बॉलीवुड - 25th Kargil Vijay Diwas - 25TH KARGIL VIJAY DIWAS

25th Kargil Vijay Diwas 2024 : आज देश कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर हम बात करेंगे उन स्टार्स की जिनका इस युद्ध से सीधा कनेक्शन रहा है. साथ ही जानेंगे उस एक्टर के बारे में जो युद्ध से लौटकर बॉलीवुड में एंटर हुआ था.

25th kargil vijay diwas 2024
कारगिल युद्ध (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 26, 2024, 12:36 PM IST

हैदराबाद : कारगिल विजय दिवस का आज 26 जुलाई को पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को आज के दिन याद कर उन्हें सलाम किया जा रहा है. आज ही के दिन देश की आन-बान-शान बने इन शहीदों की गौरवगाथों को दोहराया जा रहा है. कई बॉलीवुड स्टार्स कारगिल दिवस 2024 पर हमारे शहीदों को श्रद्धांजलि दे उन्हें नमन कर रहे हैं. समय-समय पर बॉलीवुड में कारगिल की लड़ाई को भी दिखाया जाता रहा है. वहीं, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स ऐसे हैं, जिनका कारगिल की लड़ाई से सीधा कनेक्शन भी है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पिता अजय शर्मा (रिटायर्ड कर्नल) कारगिल वॉर का हिस्सा रहे हैं. अनुष्का शर्मा भी इस बात को बता चुकी हैं, कि उनके पिता साल 1982 में ऑर्मी ऑपरेशन का हिस्सा बने थे, जिसमें कारगिल वॉर के साथ-साथ ऑपरेशन ब्लू स्टार भी शामिल था. कारगिल युद्ध के दौरान अनुष्का शर्मा बेहद छोटी थीं. उनकी कभी-कभी पिता से बात भी होती थी और इस दौरान पिता को अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताती थीं.

गुल पनाग

गुल पनाग एक शानदार एक्ट्रेस रही हैं. गुल ने डोर, रण और पाताल लोक जैसी फिल्मों में अपनी अदायगी दिखाई है. वहीं, गुल के पिता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हरचरणजीत सिंह पनाग हैं, जिन्हें अति विशिष्ट सेवा मैडल और परम विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा जा चुका है. साल 1999 में कारगिल युद्ध खत्म होने के बाद कई बड़े टास्क हुए, जिसमें गुल पनाग के पिता ने नेतृत्व किया था. इसमें ऑपरेशन कबड्डी भी शामिल है.

बिक्रमजीत कंवरपाल

एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल को हम पेज 3, डॉन और 2 स्टेट्स जैसी फिल्मों से जानते हैं. उन्हें कई टीवी शोज में भी देखा जा चुका है. साल 2002 में बिक्रमजीत कंवरपाल मेजर की रैंक से रिटायर हुए थे. वह कारगिल युद्ध का हिस्सा भी रहे थे. इन्होंने युद्ध से लौटने के बाद बॉलीवुड में एंट्री की थी और साल 2021 में 52 साल की उम्र में कोविड 19 से इनका निधन हो गया था.

नाना पाटेकर

नाना पाटेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जो अपने आप में वन-मैन आर्मी है. कारगिल युद्ध के दौरान नाना पाटेकर ने बॉलीवुड छोड़ इन्फैंट्री रेजिमेंट में हिस्सा लिया था और युद्धा का हिस्सा बने थे. रिपोर्ट्स की मानें तो नाना ने एक इंटरव्यू में बताया था 'उस समय रक्षामंत्री फर्नांडिस साहब थे, मैं इस वार में शामिल होना चाहता था, मैंने कमांडो का पूरा कोर्स किया था, नेशनल भी खेला था और मेडल भी मिले थे.' कारगिल युद्ध में नाना पाटेकर क्विक रिएक्शन टीम का हिस्सा बने थे.

रणविजय सिंघा

एमटीवी के फेमस शो रोडीज से देशभर में फेमस एक्टर रणवीर सिंघा भी अपने पिता की तरह फौज में जाना चाहते थे. रणविजय के पिता लेफ्टिनेंट जनरल इकबाल सिंघा कारगिल युद्ध में अपना दमखम दिखा चुके हैं. कारगिल युद्ध के दौरान रणविजय के पिता राजौरी पुंछ सेक्टर में तैनात थे. रणविजय एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वह आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे थे और उनके क्लासमेट्स उस समय वॉर पर ही चर्चा करते थे.

ये भी पढे़ं:

WATCH: 25वें कारगिल विजय दिवस : सिद्धार्थ मल्होत्रा से मोहनलाल तक, इन सितारों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि - Rajat Jayanti of Kargil Vijay


राष्ट्रपति मुर्मू ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की - 25th Kargil Vijay Diwas


हैदराबाद : कारगिल विजय दिवस का आज 26 जुलाई को पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को आज के दिन याद कर उन्हें सलाम किया जा रहा है. आज ही के दिन देश की आन-बान-शान बने इन शहीदों की गौरवगाथों को दोहराया जा रहा है. कई बॉलीवुड स्टार्स कारगिल दिवस 2024 पर हमारे शहीदों को श्रद्धांजलि दे उन्हें नमन कर रहे हैं. समय-समय पर बॉलीवुड में कारगिल की लड़ाई को भी दिखाया जाता रहा है. वहीं, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स ऐसे हैं, जिनका कारगिल की लड़ाई से सीधा कनेक्शन भी है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पिता अजय शर्मा (रिटायर्ड कर्नल) कारगिल वॉर का हिस्सा रहे हैं. अनुष्का शर्मा भी इस बात को बता चुकी हैं, कि उनके पिता साल 1982 में ऑर्मी ऑपरेशन का हिस्सा बने थे, जिसमें कारगिल वॉर के साथ-साथ ऑपरेशन ब्लू स्टार भी शामिल था. कारगिल युद्ध के दौरान अनुष्का शर्मा बेहद छोटी थीं. उनकी कभी-कभी पिता से बात भी होती थी और इस दौरान पिता को अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताती थीं.

गुल पनाग

गुल पनाग एक शानदार एक्ट्रेस रही हैं. गुल ने डोर, रण और पाताल लोक जैसी फिल्मों में अपनी अदायगी दिखाई है. वहीं, गुल के पिता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हरचरणजीत सिंह पनाग हैं, जिन्हें अति विशिष्ट सेवा मैडल और परम विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा जा चुका है. साल 1999 में कारगिल युद्ध खत्म होने के बाद कई बड़े टास्क हुए, जिसमें गुल पनाग के पिता ने नेतृत्व किया था. इसमें ऑपरेशन कबड्डी भी शामिल है.

बिक्रमजीत कंवरपाल

एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल को हम पेज 3, डॉन और 2 स्टेट्स जैसी फिल्मों से जानते हैं. उन्हें कई टीवी शोज में भी देखा जा चुका है. साल 2002 में बिक्रमजीत कंवरपाल मेजर की रैंक से रिटायर हुए थे. वह कारगिल युद्ध का हिस्सा भी रहे थे. इन्होंने युद्ध से लौटने के बाद बॉलीवुड में एंट्री की थी और साल 2021 में 52 साल की उम्र में कोविड 19 से इनका निधन हो गया था.

नाना पाटेकर

नाना पाटेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जो अपने आप में वन-मैन आर्मी है. कारगिल युद्ध के दौरान नाना पाटेकर ने बॉलीवुड छोड़ इन्फैंट्री रेजिमेंट में हिस्सा लिया था और युद्धा का हिस्सा बने थे. रिपोर्ट्स की मानें तो नाना ने एक इंटरव्यू में बताया था 'उस समय रक्षामंत्री फर्नांडिस साहब थे, मैं इस वार में शामिल होना चाहता था, मैंने कमांडो का पूरा कोर्स किया था, नेशनल भी खेला था और मेडल भी मिले थे.' कारगिल युद्ध में नाना पाटेकर क्विक रिएक्शन टीम का हिस्सा बने थे.

रणविजय सिंघा

एमटीवी के फेमस शो रोडीज से देशभर में फेमस एक्टर रणवीर सिंघा भी अपने पिता की तरह फौज में जाना चाहते थे. रणविजय के पिता लेफ्टिनेंट जनरल इकबाल सिंघा कारगिल युद्ध में अपना दमखम दिखा चुके हैं. कारगिल युद्ध के दौरान रणविजय के पिता राजौरी पुंछ सेक्टर में तैनात थे. रणविजय एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वह आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे थे और उनके क्लासमेट्स उस समय वॉर पर ही चर्चा करते थे.

ये भी पढे़ं:

WATCH: 25वें कारगिल विजय दिवस : सिद्धार्थ मल्होत्रा से मोहनलाल तक, इन सितारों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि - Rajat Jayanti of Kargil Vijay


राष्ट्रपति मुर्मू ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की - 25th Kargil Vijay Diwas


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.