हैदराबाद: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर. देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI ने विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. बैंक ने इन रिक्तियों के लिए 16 जुलाई 2024 से आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 8 अगस्त तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें, एक कैंडिडेट एक से अधिक पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. बता दें, इस भर्ती का उद्देश्य कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर 1,040 स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के पदों को भरना है. कॉन्ट्रैक्ट की अवधि पांच साल होगी.
SBI (SCO) भर्ती 2024: पद
- सेंट्रल रिसर्च टीम (उत्पाद प्रमुख): 2
- सेंट्रल रिसर्च टीम (सहायता): 2
- प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (प्रौद्योगिकी): 1
- प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (व्यवसाय): 2
- रिलेशनशिप मैनेजर: 273
- वीपी वेल्थ: 600
- रिलेशनशिप मैनेजर टीम हेड: 32
- क्षेत्रीय प्रमुख: 6
- निवेश विशेषज्ञ: 56
- निवेश अधिकारी: 49
कैसे करें आवेदन
- ऑफिसियल वेबसाइट, sbi.co.in पर जाएं.
- आवेदन बटन पर क्लिक करें, पर्सनल डिटेल दर्ज करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
- पेमेंट करें, भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
ऑफिसियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उम्मीदवारों को आवेदन सावधानीपूर्वक भरना चाहिए. एक बार आवेदन पूरी तरह से भर जाने के बाद, उम्मीदवार को इसे जमा करना चाहिए. यदि उम्मीदवार एक बार में आवेदन भरने में सक्षम नहीं हैं, तो वे पहले से दर्ज की गई जानकारी को सहेज सकते हैं. सहेजी गई जानकारी को संपादित करने की यह सुविधा केवल तीन बार उपलब्ध होगी. एक बार आवेदन पूरी तरह से भर जाने के बाद, उम्मीदवार को इसे जमा करना चाहिए और शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के लिए आगे बढ़ना चाहिए.
ये भी पढ़ें-