ETV Bharat / education-and-career

कैंपस प्लेसमेंट: 22 छात्रों को 1-1 करोड़ के जॉब ऑफर, 1475 को औसत 23 लाख के पैकेज - Campus Placement - CAMPUS PLACEMENT

Campus Placement At IIT Bombay: आईआईटी बॉम्बे में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कैंपस प्लेसमेंट में 364 कंपनियों ने भाग लिया. कुल 2,414 छात्रों में से 1,475 छात्रों को जॉब ऑफर किए गए है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल कैंपस प्लेसमेंट में वार्षिक औसत वेतन पैकेज 23.5 लाख रुपये रहा.

Campus Placement At IIT Bombay
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2024, 7:09 PM IST

हैदराबाद: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कैंपस प्लेसमेंट में लगभग 75 प्रतिशत छात्रों को नौकरी के ऑफर मिले. आईआईटी बॉम्बे द्वारा मंगलवार को जारी प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार, प्लेसमेंट ड्राइव के लिए कुल 2,414 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,475 छात्रों को प्लेसमेंट मिला यानी उन्हें जॉब ऑफर किए गए हैं. हालांकि, 2022-23 में रिकॉर्ड 1,516 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ था.

रिपोर्ट के अनुसार कैंपस प्लेसमेंट में 22 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक के जॉब ऑफर किए गए. इसके अलावा 558 छात्रों को 20 लाख रुपये से अधिक वार्षिक वेतन पैकेज दिए गए हैं. 78 छात्रों को विदेश में नौकरी के प्रस्ताव मिले. रिपोर्ट के मुताबिक, नौकरी के सबसे अधिक ऑफर इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में मिले.

चार में से तीन छात्रों को मनचाही नौकरी मिली
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद चार में से तीन छात्र मनचाही नौकरी पाने में सफल रहे. साथ ही कॉस्ट टू कंपनी (CTC) के आधार पर औसत वेतन पैकेज में 7.7 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. आईआईटी बॉम्बे में पिछले साल कैंपस प्लेसमेंट में वार्षिक औसत वेतन पैकेज 21.82 लाख रुपये था, जो इस साल बढ़कर 23.5 लाख रुपये हो गया.

प्रमुख बातें

  • कुल पंजीकृत छात्र: 2414
  • भाग लेने वालों की संख्या: 1979
  • नौकरी प्रस्तावों की कुल संख्या: 1650
  • छात्रों द्वारा मंजूर किए नौकरी प्रस्ताव की संख्या: 1475
  • प्री-प्लेसमेंट प्रस्ताव स्वीकृत: 258
  • विदेश में नौकरी के प्रस्ताव: 78
  • कुल नौकरी प्रस्तावों की औसत सीटीसी: 23.50 लाख रुपये (वार्षिक)
  • औसत वेतन: 17.92 लाख रुपये (वार्षिक)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में प्लेसमेंट में वृद्धि
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल 364 कंपनियों ने प्लेसमेंट में भाग लिया, जबकि पिछले साल 324 कंपनियां शामिल हुई थीं. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल की तुलना में मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में प्लेसमेंट में बड़ी वृद्धि हुई है. इस साल लगभग 217 छात्रों को प्लेसमेंट मिला, जबकि पिछले शैक्षणिक वर्ष में 171 छात्रों ही नौकरी पाने में सफल हुए थे.

यह भी पढ़ें- इंडियन बैंक में 300 पदों नियुक्ति के लिए निकली वेकैंसी, चेंक करें आप आवेदन कर सकते हैं या नहीं

हैदराबाद: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कैंपस प्लेसमेंट में लगभग 75 प्रतिशत छात्रों को नौकरी के ऑफर मिले. आईआईटी बॉम्बे द्वारा मंगलवार को जारी प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार, प्लेसमेंट ड्राइव के लिए कुल 2,414 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,475 छात्रों को प्लेसमेंट मिला यानी उन्हें जॉब ऑफर किए गए हैं. हालांकि, 2022-23 में रिकॉर्ड 1,516 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ था.

रिपोर्ट के अनुसार कैंपस प्लेसमेंट में 22 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक के जॉब ऑफर किए गए. इसके अलावा 558 छात्रों को 20 लाख रुपये से अधिक वार्षिक वेतन पैकेज दिए गए हैं. 78 छात्रों को विदेश में नौकरी के प्रस्ताव मिले. रिपोर्ट के मुताबिक, नौकरी के सबसे अधिक ऑफर इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में मिले.

चार में से तीन छात्रों को मनचाही नौकरी मिली
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद चार में से तीन छात्र मनचाही नौकरी पाने में सफल रहे. साथ ही कॉस्ट टू कंपनी (CTC) के आधार पर औसत वेतन पैकेज में 7.7 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. आईआईटी बॉम्बे में पिछले साल कैंपस प्लेसमेंट में वार्षिक औसत वेतन पैकेज 21.82 लाख रुपये था, जो इस साल बढ़कर 23.5 लाख रुपये हो गया.

प्रमुख बातें

  • कुल पंजीकृत छात्र: 2414
  • भाग लेने वालों की संख्या: 1979
  • नौकरी प्रस्तावों की कुल संख्या: 1650
  • छात्रों द्वारा मंजूर किए नौकरी प्रस्ताव की संख्या: 1475
  • प्री-प्लेसमेंट प्रस्ताव स्वीकृत: 258
  • विदेश में नौकरी के प्रस्ताव: 78
  • कुल नौकरी प्रस्तावों की औसत सीटीसी: 23.50 लाख रुपये (वार्षिक)
  • औसत वेतन: 17.92 लाख रुपये (वार्षिक)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में प्लेसमेंट में वृद्धि
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल 364 कंपनियों ने प्लेसमेंट में भाग लिया, जबकि पिछले साल 324 कंपनियां शामिल हुई थीं. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल की तुलना में मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में प्लेसमेंट में बड़ी वृद्धि हुई है. इस साल लगभग 217 छात्रों को प्लेसमेंट मिला, जबकि पिछले शैक्षणिक वर्ष में 171 छात्रों ही नौकरी पाने में सफल हुए थे.

यह भी पढ़ें- इंडियन बैंक में 300 पदों नियुक्ति के लिए निकली वेकैंसी, चेंक करें आप आवेदन कर सकते हैं या नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.