नई दिल्ली: माइनिंग ग्रुप वेदांता लिमिटेड ने अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में QIP की जानकारी दी है. इसकी फंड जुटाने वाली कमेटी ने 461.26 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर QIP लॉन्च करने को मंजूरी दे दी है.
मेटल-से-ऑयल ग्रुप इस इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस पर 5 फीसदी से अधिक की छूट नहीं दे सकता है. बता दें कि QIP के जरिए कंपनी का लक्ष्य 6,000 करोड़ रुपये जुटाना है. साथ ही ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति में 2,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त जुटाने का ऑप्शन भी है.
क्यूआईपी का उद्देश्य
क्यूआईपी का उद्देश्य कंपनी के कर्ज को कम करना है, जो 31 मार्च, 2024 तक 56,338 करोड़ रुपये था. अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया था कि जनवरी-मार्च की अवधि में उसने अपने कर्ज में 6,155 करोड़ रुपये की कमी की है.
इस इश्यू की शुरुआत वेदांता के शेयरधारकों ने 21 जून को इक्विटी शेयर जारी करके 8,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद हुई है. इससे पहले कंपनी के बोर्ड ने मई में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.
पिछले महीने, वेदांता की सहायक कंपनी फिनसाइडर इंटरनेशनल कंपनी ने खनन क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी में अपनी पूरी 2.6 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी. 4,184 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरों को संस्थागत निवेशकों को 427 रुपये प्रति शेयर पर बेचा गया था.