मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. बीएसई पर सेंसेक्स 1103 अंकों की उछाल के साथ 81,163.27 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.55 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,785.40 पर कारोबार कर रहा है.
शुक्रवार को शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार पांच सत्रों की गिरावट के बाद वापसी की. यह रिकवरी कम कीमतों पर वैल्यू खरीदारी और इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख ब्लू-चिप शेयरों में बढ़त के कारण हुई.
ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 123 अंकों की उछाल के साथ 80,139.59 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.07 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,423.35 पर ओपन हुआ.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर हिंडाल्को, भारती एयरटेल, एलटीआईमाइंडट्री, कोल इंडिया और सन फार्मा बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टाटा कंज्यूमर, मारुति सुजुकी और एक्सिस बैंक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
भारतीय रुपया शुक्रवार को 83.72 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि गुरुवार को यह 83.70 पर बंद हुआ था.
गुरुवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 109 अंकों की गिरावट के साथ 80,039.80 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 24,406.10 पर क्लोज हुआ.
कारोबार के दौरान एमएमटीसी, डाटा पैटर्न (भारत), ज्योति लैब्स, टाटा मोटर्स (डीवीआर) टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, जेके पेपर, एक्सिस बैंक, जीआरएसई, वेलस्पन कॉर्प टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
क्षेत्रीय मोर्चे पर ऑटो, पूंजीगत सामान, बिजली, तेल एवं गैस, हेल्थ सर्विस, मीडिया में 0.5 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. जबकि बैंक, आईटी, धातु, रियल्टी और दूरसंचार में 0.5 से 1 बढ़ोतरी की गिरावट आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए.