मुंबई: सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार दिन के कारोबार के दौरान ग्रीन जोन में आ गई है. एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बीएसई मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी नीचे गिरे.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 593 अंकों की गिरावट के साथ 71,897.44 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 21,809.95 पर ओपन हुआ. बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, सिप्ला, एमएंडएम प्रमुख बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक और नेस्ले घाटे में कारोबार कर रहे. वहीं, भारतीय रुपया गुरुवार के 83.54 के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 83.55 प्रति डॉलर पर खुला.
गुरुवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 454 अंकों की गिरावट साथ 72,488.99 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 21,995.85 पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान भारती एयरटेल, पावर ग्रीड, हिंडाल्को, बजाज ऑटो टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रही. वहीं, अपोलो हॉस्पिटल, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, टाइटन कंपनी ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
आरआईएल और बैंक शेयरों में खरीदारी का असर दिखा. अमेरिकी दर में कटौती की उम्मीद कम होने और मध्य पूर्व में भूराजनीतिक तनाव के कारण सूचकांकों में तेजी आई. इसके अलावा, स्टॉक-विशिष्ट कार्रवाई अधिक होने की संभावना है क्योंकि 19 कंपनियां आज Q4 परिणाम पोस्ट करने के लिए तैयार हैं. क्षेत्रीय स्तर पर, सभी सूचकांकों में मजबूती के साथ कारोबार हुआ.