मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 146 अंकों की उछाल के साथ 80,107.21 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,351.00 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर मारुति सुजुकी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, सिप्ला, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे है, जबकि श्रीराम फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल और टेक महिंद्रा गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है.
सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 36 अंकों की गिरावट के साथ 79,960.38 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 24,320.55 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान रेल विकास निगम, राष्ट्रीय केमिकल्स, भारतीय रेलवे वित्त, इरकॉन इंटरनेशनल निफ्टी पर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, जेएंडके बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, रेडिको खेतान निफ्टी पर टॉप लूजरे के लिस्ट में शामिल रहे.
सेंसेक्स पर आईटीसी, एचयूएल, विप्रो, नेस्ले और टाटा मोटर्स टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि टाइटन कंपनी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक स्थिर स्तर पर बंद हुए. क्षेत्रीय मोर्चे पर, पूंजीगत सामान, एफएमसीजी और तेल एवं गैस में 0.6 से 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि ऑटो, बैंक, स्वास्थ्य सेवा, मेटल, बिजली, दूरसंचार में 0.4 से 0.8 फीसदी की गिरावट आई.